
इंदौर. मध्य प्रदेश के मालवा सहित ग्वालियर चंबल और महाकौशल इलाके में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कई जिलों में बिजली गिरने व चमकने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है और बीते 24 घंटों में भी प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में तेज बारिश नहीं हो पाने का कारण मानसून का कमजोर पड़ना है। बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में भी कोई प्रभावी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है।
मौसम विभाग ने अगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल, रीवा, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद और भोपाल संभागों में गरज के साथ बिजली चमकने व गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जगहों पर इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटों का हाल
वहीं अगर बीते 24 घंटों के मौसम के हाल की बात करें तो शहडोल औऱ चंबल संभाग के जिलों का मौसम बीते 24 घंटों में शुष्क रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, होशंगाबाद, सागदर, भोपाल, और रीवा संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सतना में 39.0 मिमी, उज्जैन में 2 मिमी, शाजापुर में 4 मिमी, खंडवा में 3 मिमी और गुना में बूंदाबांदी दर्ज की गई है।
must read: पिकनिक मनाने पहुंचा परिवार, बाढ़ में फंसा
Updated on:
23 Jun 2021 07:15 am
Published on:
22 Jun 2021 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
