17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather upadate : इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी कर बिजली गिरने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के कई संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है।

2 min read
Google source verification

इंदौर. मध्य प्रदेश के मालवा सहित ग्वालियर चंबल और महाकौशल इलाके में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कई जिलों में बिजली गिरने व चमकने के भी आसार हैं।

must read: MP के उत्तरमध्य क्षेत्र के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है और बीते 24 घंटों में भी प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में तेज बारिश नहीं हो पाने का कारण मानसून का कमजोर पड़ना है। बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में भी कोई प्रभावी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है।

must read: लगातार तीसरे दिन नहीं बरसे बादल, बढ़ने लगा तापमान

मौसम विभाग ने अगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल, रीवा, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद और भोपाल संभागों में गरज के साथ बिजली चमकने व गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जगहों पर इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

must read: नए शहर में आधा इंच तो पुराने शहर में मात्र 1.6 मिमी बरसात


बीते 24 घंटों का हाल
वहीं अगर बीते 24 घंटों के मौसम के हाल की बात करें तो शहडोल औऱ चंबल संभाग के जिलों का मौसम बीते 24 घंटों में शुष्क रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, होशंगाबाद, सागदर, भोपाल, और रीवा संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सतना में 39.0 मिमी, उज्जैन में 2 मिमी, शाजापुर में 4 मिमी, खंडवा में 3 मिमी और गुना में बूंदाबांदी दर्ज की गई है।

must read: पिकनिक मनाने पहुंचा परिवार, बाढ़ में फंसा