
Western disturbance
MP Weather Update: एमपी के इंदौर जिले में अप्रेल के पहले सप्ताह में तापमान बढ़ने लगा है। बीते दिन का तापमान 38.8 व रात का तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले दिन का तापमान 37.4 व रात का तापमान 21 डिग्री था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.4 की बढ़ोतरी हुई तो रात का तापमान 0.4 डिग्री कम हुआ है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अप्रेल के दूसरे सप्ताह में तापमान और बढ़ेगा। 8 अप्रेल को हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से बादल छाएंगे। शनिवार को 17 से 32 किलोमीटर प्रतिघंटा की रतार से उत्तर-पश्चिमी हवा चली। गर्म हवा से दोपहर में तपिश ज्यादा महसूस हुई। रात में उमस रहने लगी है। आर्द्रता 18 फीसदी दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने 8 अप्रैल को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की आशंका जताई है। जिसके प्रभाव से सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है।
नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया और 8 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीट वेव का असर रहेगा। हवा की औसत गति 16 से 18 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
मौसम विभाग ने 7 और 8 अप्रैल को उज्जैन, ग्वालियर, और चंबल संभाग के 10 जिलों में लू चलने का अनुमान जताया है।
Published on:
06 Apr 2025 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
