19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 अंक वालों, दुष्परिणामों से बचने के लिए कुलदेवी का पूजन करें

जानिए हमारे साथ अंकगणितीय शास्त्र के अनुसार भविष्यफल।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Oct 04, 2016

Numerology

Numerology

जन्म : 01, 10, 19, 28

भौतिक जीवनशैली से ऊबकर शांति की तलाश में वैराग्य को भी सहारा मानने लगेंगे। कुसंगति केकारण जमा पूंजी का नुकसान हो सकता है, अत: सतर्कता से काम लें।

अनुकूलता के लिए- पुरानी चरण पादुकाओं का त्याग करें।


जन्म : 2, 11, 20, 29

कामकाज में व्यस्तता के चलते खाने-पीने में ध्यान नहीं दे पाएंगे। उदर संबंधी विकार हो सकते हैं। व्यक्तिगत संबंधों में आपसी सामंजस्य मन को सुकून पहुंचाएगा।

अनुकूलता के लिए- माता को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें।



यह भी पढ़ें:-
बस करें ये दस काम गणपति बनाएंगे बिगड़े काम...


जन्म : 3, 12, 21, 30

शेयर बाजार जैसे कामकाज में असमंजस की स्थिति से बचने के लिए बाहर निकलने की कोशिश करें। व्यसनों को रोक न पाने के दुष्परिणाम सामने आने लगेंगे।

अनुकूलता के लिए- कुलदेवी का विधिवत पूजन करें।




जन्म : 4, 13, 22, 31

साझेदारी के कारोबार में अहं की भावना का त्याग करें। रिश्तेदारी में मुक्तहाथों से खर्चा करने से अपने को बचाकर रखें। पूरा समय भजन-कीर्तन व सत्संग में व्यतीत होगा।

अनुकूलता के लिए- गरीबों को गर्म दूध का वितरण करें।


जन्म : 5, 14, 23

कारोबार में पार्टनर और नजदीकी संबंधियों के कारण नुकसान हो सकता है। खुद भी पूरा ध्यान दें। व्यर्थ खर्च करने से बचें, धार्मिक कार्यों में भी समय दें।

अनुकूलता के लिए- पक्षियों को नियमित अनाज खिलाएं।


यह भी पढ़ें:-
STING: जूस पार्लरों में PRIVACY का खेल, केबिन में थे कई कपल्स


जन्म : 6, 15, 24

बच्चों का आपस में मनमुटाव बड़ों के लिए विवाद का कारण बन सकता है, अत: बचकर रहें। घर, परिवार के प्रति भविष्य की चिंता के बजाय वर्तमान को संवारने की कोशिश करें।

अनुकूलता के लिए- यथाशक्तिकच्चे नारियल दान में दें।




जन्म : 7, 16, 25

कनिष्ठ वर्ग की लापरवाही के कारण कार्यालय में अतिरिक्तकाम की जिम्मेदारी आपके ऊपर आ सकती है। पूरे आत्मविश्वास के साथ कामकाज को आगे ले जाने का प्रयास करें।

अनुकूलता के लिए- किसी भी देवी मंदिर में खीर का भोग लगाएं।


जन्म : 8, 17, 26

ये भी पढ़ें

image
तेजी-मंदी के व्यवसाय में दूसरों को देखकर काम करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागी अपनी मेहनत से भविष्य के प्रति निश्चिंत रहेंगे।

अनुकूलता के लिए- निर्वाण मंत्र का विधिवत जाप करें।


जन्म : 9, 18, 27

मजदूर तबके को जोखिम के कार्य सावधानीपूर्वक करने होंगे, अन्यथा चोट लग सकती है। परिवार में आनंदोत्सव की स्थिति में भी अपनी भाषाशैली पर काबू रखने का प्रयास करें।

अनुकूलता के लिए- देवी दुर्गा के किसी भी अध्याय का पाठ करें।

ये भी पढ़ें

image