27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है ये शख्स… जो शिवराज की स्टाइल में बोला? सबकी कर दी छुट्टी

भाषण स्पर्धा : मिनी शिवराज ने जमाया रंग... लेकिन बाहर, बड़वानी के युवा ने जीता दिल, नहीं बना पाए जगह

less than 1 minute read
Google source verification
कौन है ये शख्स... जो शिवराज की स्टाइल में बोला?

कौन है ये शख्स... जो शिवराज की स्टाइल में बोला?

इंदौर. भाजयुमो की संभागीय भाषण प्रतियोगिता में बड़वानी के मिनी शिवराज ने रंग जमाया, लेकिन जगह नहीं बना पाए। उन्होंने हुबहू मुख्यमंत्री की स्टाइल व आवाज में भाषण दिया लेकिन उनकी तरह विषय की गहराई को नहीं छू पाए। तालियां खूब बजी, किंतु चयनकर्ताओं ने उन्हें भोपाल का पास नहीं दिया।


मंडल स्तर से शुरू हुई भाजयुमो की भाषण स्पर्धा का कल तीसरा चरण था। नृसिंह वाटिका में स्पर्धा थी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, सांसद शंकर लालवानी, मधु वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे सहित कई नेता मौजूद थे। संभाग के 9 जिलों से आए प्रतिभागियों ने दिए विषयों पर अपनी वाक पटूता से सबको खुश करने का प्रयास किया लेकिन बड़वानी के युवा की स्टाइल ने सबका मन जीत लिया। हरिसिंह वास्कले हुबहू शिवराज सिंह चौहान की तरह भाषण देते हैं। भाषा शैली से लेकर बात रखने का तरीका व आवाज भी मिलती-जुलती है। हरिसिंह ने जमकर तालिया बटोरी, लेकिन दिए गए विषय की गहराई में उतर नहीं पाए। चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर कर दिया लेकिन वे ही एकमात्र ऐसा प्रतिभागी थे, जिन्हें दो बार मंच पर बोलने का मौका दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष पंवार व लालवानी के सामने भी उनसे बुलवाया गया। चर्चा में पंवार को बोलना पड़ गया कि मुख्यमंत्री को आदर्श मानकर युवक ने हुबहू प्रयास किया। इधर, आयोजन की व्यवस्था को लेकर पंवार ने नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की जमकर पीठ थपथपाई।


इनका हुआ चयन
शिवानी सोलंकी इंदौर, विवेक उपाध्याय झाबुआ, हरिश पाटीदार धार, निखिल नायक खंडवा, मंयक शर्मा इंदौर, भूषण पाटील बड़वानी, आकाश यादव इंदौर, सक्षम पाटीदार खरगोन, शुभम झा इंदौर, अवनिश पाठक, हर्ष पाटीदार खरगोन।