13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहब्बत में शक की एंट्री, लव मैरिज के 5 महीने बाद दे दी जान

पांच महीने पहले लव मैरिज करने वाले इंजीनियर ने जहर पीकर दी जान, पत्नी पर शक करने और पीटने का आरोप...

2 min read
Google source verification
inore_husband_suicide.jpg

इंदौर. मोहब्बत में जब शक की एंट्री हुई तो प्यार इस कदर परेशान करने लगा कि युवक ने जान देना मुनासिब समझा। मामला इंदौर का है जहां शादी के पांच महीने बाद ही प्यार में शुरु हुई तकरार से परेशान एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने पांच महीने पहले ही लव मैरिज की थी। पिता का आरोप है कि बहू बेटे को प्रताड़ित करती थी। शक के कारण घर से बाहर नहीं जाने देती थी और कई बार तो मारपीट कर खाना भी नहीं देती थी।

5 महीने पहले की थी लव मैरिज
गुरुवार की दोपहर इंदौर के द्ववारकापुरी थाना इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ शिंदे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सौरभ ने अपने घर पर ही जहर खा लिया था जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया उसकी मौत हो चुकी थी। सौरभ ने पांच महीने पहले 19 जुलाई 2021 को जया के साथ लव मैरिज की थी। दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी इसलिए वो परिवार से अलग किराए का मकान लेकर रहते थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस सौरभ के घर पहुंची और उसके कमरे को सील कर दिया। पुलिस ने सौरभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- दूल्हे की लग्जरी कार रुकवाई और बाइक से आशिक संग फरार हुई दुल्हन

ससुर ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप
सौरभ की मौत के बाद उसके पिता सुभाष शिंदे ने बहू जया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि सौरभ गुजरात की हिताची कंपनी में नौकरी करता था। बहू जया सौरभ पर शक करती थी और उसे काम पर तक नहीं जाने देती थी। इतना ही नहीं कई बार उसके साथ मारपीट भी की खाना तक नहीं देती थी। उन्होंने बताया कि सौरभ आठ महीने से बेरोजगार था। गुरुवार को खुद बेटे सौरभ ने उन्हें फोन कर बताया था कि उसकी तबीयत खराब हो रही है और बाद में पता चला कि उसने जहर खा लिया था। वहीं पुलिस का कहा है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक सौरभ के कमरे से जिस तरह की बदबू आ रही थी उससे लग रहा है कि सौरभ ने जहर खाया था।

देखें वीडियो- लात-घूंसों के बीच दुल्हनिया ले गया दूल्हा