1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र जूनियर बालिका टीम को स्वर्ण

मप्र की जूनियर बालिका टीम ने जीता स्वर्ण

2 min read
Google source verification
yoga,

इंदौर। मप्र योगा एसोसिएशन द्वारा माहेश्वरी भवन में आयोजित कि जा रही तीसरी ऑल इंडिया योग स्पोट्र्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन मप्र की जूनियर बालिका टीम ने स्वर्ण प्राप्त किया। मप्र बालक टीम को रजत से संतोष करना पड़ा।

पश्चिम बंगाल की जूनियर बालक टीम ने स्वर्ण व उत्तरप्रदेश ने कांस्य प्राप्त किया वहीं उत्तरप्रदेश व राजस्थान की जूनियर बालिका टीमों ने क्रमश: रजत व कांस्य प्राप्त किया। चैंपियनशिप में सीनियर बालक व बालिका के मुकाबले देर रात तक जारी रहे और आज सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक व बालिका आयु वर्गों के व्यक्तिगत मुकाबले आयोजित होंगे।


इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी अगले दौर में

इंदौर। नरेेंद्रसिंह भदौरिया ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में मेजबान इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी ने सीसीआई टाइटन को 27 रन से तथा स्टार एकेडमी ने महु स्पोट्र्स को 1 विकेट से पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश किया। नेहरू स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में रजत चैहान के 59 तथा वरुण शर्मा के 53 रनों की बदौलत इंडेक्स एकेडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का चुनौतिपूर्ण स्कोर बनाया। दानिष व संतोष ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में सीसीआई टाइटन की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी। रजत चैहान व अंजन हलघर ने 2-2 विकेट झटके। दूसरे मुकाबले में महु स्पोट्र्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। प्रशांत वैष्णव ने 36 तथा आशिष पटेल ने 32 रनों की पारी खेली। इस लक्ष्य को स्टार एकेडमी ने संघर्षपूर्ण अंदाज में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर अर्जित किया। अंकित जैन ने 24 रन बनाए। प्रशांत वैष्णव ने 3 विकेट लिए। प्रंशात के साथ पहले मैच के मैन ऑफ द मैच रजत चैहान रहे।

अनुभवी निर्णायकों की टीम संचालित करेगी इंटरनेशनल कुश्ती स्पर्धा
इंदौर। बास्केटबाल कॉम्पलेक्स में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल कुश्ती स्पर्धा के लिए अनुभवी निर्णायको की कमेटी घोषित कर दी गई है।

निर्णायकों की इस समिती में महाराष्ट्र केसरी सरदार पहलवान, एनआईएस कोच विजय मिश्रा, वेदप्रकाश, रतलाम के बलवंत पहलवान, उज्जैन के गणेश बागडी, महू के मन्नु पहलवान, देवास के लियाकत हुसैन, कोदरिया के राजेश पाटीदार, सतिश मांडिया, गणेश यादव, अनोखी सिलावट, मिथुन यादव, मनीष मुहाले तथा मनीष खंडेराव शामिल हैं।