
Flight from Indore Airport
Flight From Indore: देशभर के एयरपोर्ट पर 26 अक्टूबर से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल के तहत इंदौर एयरपोर्ट(Indore Airport) पर भी भारी बदलाव होने जा रहा है। यात्रियों के लिए खुशखबर है कि उदयपुर, जोधपुर, नासिक और जम्मू उड़ान फिर से शुरू होने जा रही है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी-सीजी के सचिव अमित नवलानी ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, गोवा की उड़ानों का समय बदल गया है। एकमात्र इंटरनेशनल शारजाह और जयपुर की एक उड़ान नियमित हो गई है। शहर से करीब 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है। विंटर शेड्यूल(Winter Schedule Flight) लागू होने पर संख्या बढ़ जाएगी।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य के चलते उड़ानों का संचालन प्रभावित है। ऐसे में इंदौर से चंडीगढ़ के लिए चलने वाली फ्लाइट 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक बंद रहेगी।
इंदौर-जयपुर की सुबह 10.50 बजे की उड़ान का सप्ताह में तीन दिन संचालन होता था। अब सातों दिन यह उड़ान रहेगी। इसका इंदौर से जाने का समय 26 अक्टूबर से सुबह 6.30 बजे होगा। उधर, गोंदिया और बेंगलूरु के लिए 16 सितंबर से स्टार एयर ने फ्लाइट शुरू कर दी है।
Published on:
03 Oct 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
