
रिमझिम फुहारों के बीच भक्तों को दर्शन देने भाई-बहन के साथ निकले भगवान जगन्नाथ
इंदौर. रिमझिम फुहारों के बीच भगवान जगन्नाथ भक्तों को दर्शन देने निकले तो पूरा मार्ग हरे राम-हरे कृष्णा के जयघोष से गूंज उठा। रथयात्रा में प्रभु फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान हुए और भक्त जयकारा लगाते चले। सर्वधर्म समभाव का संदेश देती रथयात्रा में चारों प्रमुख धर्मों के धर्म गुरु भी शामिल हुए। लोगों को तुलसी के पौधे का वितरण कर पौधरोपण का संदेश भी दिया।
रविवार को इस्कॉन मंदिर व रथयात्रा समिति ने रथयात्रा बड़े उत्साह के साथ निकाली। इसमें मुस्लिम, सिख, बोहरा, महाराष्ट्रीयन, अग्रवाल, जैन सहित सभी समाजों के प्रतिनिधि और सदस्य शामिल हुए। रथयात्रा की शुरुआत इस्कॉन मंदिर के महामनदास ने महाआरती के साथ की। आयोजक पीडी अग्रवाल, अर्चना जायसवाल और चन्द्रकांत कुंजीर ने व्यवस्थाएं संभालीं। आगे बैंड-बाजों की स्वर लहरियों पर भक्त नाचते-झूमते चले। महिला भजन मंडलियां भी राधा-कृष्ण के भजनों की प्रस्तुतियां देते चलीं।
राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और संगठन से जुड़े लगभग 200 से अधिक लोगों ने 50 से अधिक मंच लगाकर यात्रा का स्वागत किया। रथयात्रा में सयाजी स्थित गिरधर महल से शुरू होकर पाटनीपुरा, मालवा मिल, जंजीरवाला चौराहा, 56 दुकान होते हुए बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स पहुंची, जहां यात्रा संपन्न हुई। इसके बाद इस्कॉन मंदिर के महामनदास प्रवचन भी हुए। भगवान जगन्नाथ यात्रा में अण्णा महाराज, कम्प्यूटर बाबा, राधे-राधे बाबा, दादू महाराज, धूनी वाले बाबा, लक्ष्मणदास महाराज, अरुणानंद गुरुदेव, बालयोगी उमेशनाथ, मयंकदास, राजेश कस्तूरी, प्रद्युम्न सिंघल, प्राणेश्वरदास, विशालदास, शैलेष गर्ग, शैलेंद्र मित्तल, मनोज जाधव, कलाम खान, अजय जोशी, नीलेश गोसर भी मौजूद रहे। बोहरा समाज ने यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था संभाली।
Published on:
08 Jul 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
