13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा रघुवंशी के घर के बाहर गोद में बच्चा लेकर पहुंची महिला, DNA रिपोर्ट का किया खुलासा

Raja Raghuvanshi News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर के बाहर मंगलवार को एक महिला का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। राजा के घर के बाहर एक रोती हुई महिला बच्चे को गोद में लेकर लगातार घर का गेट पीटती रही लेकिन घर के अंदर से कोई बाहर नहीं निकला।

less than 1 minute read
Google source verification
Raja Raghuvanshi Brother sachin raghuwanshi wife claims

Raja Raghuvanshi Brother sachin raghuwanshi wife claims (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

Raja Raghuvanshi News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर के बाहर मंगलवार को एक महिला का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। राजा के घर के बाहर एक रोती हुई महिला बच्चे को गोद में लेकर लगातार घर का गेट पीटती रही लेकिन घर के अंदर से कोई बाहर नहीं निकला। महिला का दावा है कि, सचिन रघुवंशी(Sachin Raghuwanshi Wife) ने उसके साथ शादी की थी और दोनों का एक बच्चा भी है। महिला और बच्चे को देखकर सचिन रघुवंशी अपनी गाड़ी में बैठकर भाग निकला।

सचिन से बच्चे का DNA मैच

मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन की कथित पत्नी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। महिला ने बताया कि, सचिन रघुवंशी ने उसके साथ शादी की थी और ये बच्चा हम दोनों का है। जब सचिन ने उसे पत्नी मानने से इनकार किया तो उसने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद से मामला कोर्ट पहुंचा, जहां कोर्ट के आदेश पर डीएनए जांच की गई थी। जांच में बच्चे का डीएम सचिन के डीएम से मैच हो गया।

मैं यहीं रहूंगी…

महिला घंटो घर के बाहर खड़ी रही लेकिन राजा के परिवार का एक भी सदस्य घर के बाहन नजर नहीं आया। महिला ने कहा कि, 'सचिन(Raja Raghuvanshi Brother sachin raghuwanshi) की मां ने अंदर से गेट बंद कर दिया है, लेकिन वह गेट खुलने का इंतजार करेगी। उसने आगे कहा, 'मैं यहीं रहूंगी, यहां से कहां जाऊं। आज नहीं तो कल उन्हें गेट तो खोलना पड़ेगा।'

वहीं इस पूरे मामले में सचिन रघुवंशी का बयान भी सामने आया है। उनके अनुसार, महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। इस पर महिला ने कहा- बच्चे की डीएनए रिपोर्ट आ चुकी है। अब वो यही कह सकते हैं कि मैं ब्लैकमेल कर रही हूं। औरत पर तो यही इल्जाम लगा सकते हैं वो पैसे वाले हैं।