
राऊ थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी के बाहर महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध में महिला ने मनचले को सबक भी सिखाया। लेकिन इसके बाद भी आरोपी देर तक उनका बुरी नीयत से पीछा करता रहा। आरोपी का नाम पता लगते ही पीडि़ता ने उसके थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक राऊ क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता की शिकायत पर आरोपी वसीम पिता भूरे खां निवासी पटाखे वाली पुलिया के पास राऊ के खिलाफ मंगलवार को छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे वे अपने बेटे के साथ गैस सिलेंडर की डायरी जमा करने गैस एजेंसी के गेट पर पहुंची। गेट खोलते ही आरोपी ने उनका हाथ बुरी नीयत से पकड़ लिया। इस बात पर गुस्साई पीडि़ता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। आरोपी फिर भी नहीं माना देर तक वह महिला के पीछे बुरी नियत से चलता रहा। बाद में महिला को एजेंसी में पदस्थ कर्मचारी के बारे में बताया। इसके बाद वे थाने केस दर्ज कराने पहुंची। घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस घुम रही है।
Published on:
15 Jan 2019 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
