29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर महिलाएं पीटती रहीं, ऑटो चालक बोलता रहा- ‘दीदी माफ कर दो’, वीडियो वायरल

- आशा कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालक को पीटा- बीच सड़क पर की युवक की पिटाई- ऑटो चालक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप- धरना प्रदर्शन के लिए इकट्ठी हुई थीं आशा कार्यकर्ता

2 min read
Google source verification
News

सड़क पर महिलाएं पीटती रहीं, ऑटो चालक बोलता रहा- 'दीदी माफ कर दो', वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में महिलाओं की भीड़ द्वारा एक युवक को चप्पलों से पीटने का मामला सामने आया है। महिलाओं की भीड़ युवक पर चारों तरफ से चपप्लों और थप्पड़ की बरसात कर रही थीं तो वहीं युवक अपनी सफाई में माफी मांगता नजर आ रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।

दरअसल, महिलाओं से पिटने वाला युवक ऑटो चालक है और उसकी पिटाई करने वाली महिलाएं आशा कार्यकर्ता हैं, जो शहर के रीगल तिराहे पर धरना प्रदर्शन करने आईं थी। महिलाओं का आरोप है कि, ऑटो चालक ने उनके साथ छेढ़खानी की है। साथ ही, आशा कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर युवक ने उनकी अध्यक्ष के साथ गाली गलौज की है। यही कारण है कि, मनचले ऑटो चालक की पिटाई की है। काफी देर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा युवक के साथ मारपीट करती रहीं। इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराकर ऑटो चालक को मौके से रवाना करा दिया। फिलहाल, इस मामले पर अबतक किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़ें- इंदौर क्रेन हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने, 2 सगे भाइयों समेत 4 को कुचलते हुए गुजर गई थी क्रेन


पिटाई के बाद आई अकल ठिकाने, वीडियो...

मामले को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि, बुधवार की सुबह वो रीगल तिराहे पर अपने निर्धारित धरना स्थल पर इकट्ठी हो रही थीं। इसी दौरान ई - रिक्शा चालक मौके से गुजरा और धरने पर बैठी महिलाओं से अपशब्द कहने लगा। आशा कार्यकर्ताओं ने ये भी आरोप लगाया कि, महिलाओं द्वारा इसका विरोध करने पर उसने उनके साथ छे़ड़खानी भी की। वहीं, जब, आशा कार्यकर्ताओं की अद्यक्ष ने जब उसकी शिकायत पुलिस में करने की धमकी दी तो युवक ने उनके साथ गाली गलौज शुरु कर दी। इसपर गुस्साई आशा कार्यकर्ताओं ने उसे चारों ओर से घेर कर जमकर पिटाई कर दी। कुछ देर बाद माहौल गर्माता देख ऑटो चालक महिलाओं से माफी मांगने लगा।

यह भी पढ़ें- पहली बार विशेष तकनीक से हुआ सड़क निर्माण, आधे खर्च में सड़कें होंगी दोगुनी मजबूत