
पुलिस ने बाजारों में घूमते मजनुंओं के लिए खास उपाय किया
देश प्रदेश की तरह इंदौर में भी नवरात्रि की धूम मची हुई है। त्योहारों को देखते हुए खरीदारी के लिए बाजारों में भी महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है। इसको देखते हुए पुलिस विभाग भी अलर्ट हो चुका है। निगरानी बढ़ाते हुए बाजारों में सुरक्षा के लिए पुलिस टीम को तैनात कर दिया है। पुलिस ने बाजारों में घूमते मजनुंओं के लिए खास उपाय किया है। बाजारों में आरएएफ और क्यूआरएफ का बल तैनात किया गया है। जिन बाजारों में महिलाओं की भीड़ ज्यादा होती है वहां महिला पुलिस तैनात की गई है।
नवरात्रि और आनेवाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस सुरक्षा उपायों पर फोकस कर रही है। इसके लिए शहरभर के सीसीटीवी कैमरे अपग्रेड किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस की बदमाशों पर हर वक्त नजर रहती है।
खासतौर पर शहर के पारंपरिक और पुराने बाजारों में महिला पुलिस को तैनात किया गया है। बाजारों में अधिकांश महिलाओं के साथ अपराध होने की आशंका रहती है, जिसको देखते हुए अफसरों ने पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी है। विशेष बात यह है कि पुलिस ने मजनुंओं की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया है।
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, महिलाओं की सुरक्षा का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए सिविल ड्रेस में महिला पुलिस बल को तैनात किया है। पुराने हिस्ट्री शीटर बदमाशों पर निगाह रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड कर दिया गया है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए आरएएफ और क्यूआरएफ का बल तैनात किया है। बल लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग कर रहा है। साथ ही डार्क स्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं।
Published on:
18 Oct 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
