20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women star रितु केडिया ने कहा, कॉमन पीपुल की बजाय बनें सोशल रेस्पॉन्सिबल

एक उघमी सफल होगा कि नहीं इसको सुनिश्चित करने वाले बड़े कारक कारोबारी विचार नहीं होते, बल्कि विचारों को हकीकत में तब्दील करने के प्रयास के लिए उघमियों की इच्छाशक्ति होती है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Mar 27, 2016

Women star Ritu Kedia story

Women star Ritu Kedia story

समाज में बदलाव लाने के लिए कार्य कर रही महिलाओं को लेकर पत्रिका एक स्पेशल कॉलम 'वुमन स्टार' शुरू कर रहा है। इसमें ऐसी महिलाओं से रूबरू करवाएंगे जो घर-परिवार और बिजनेस को संभालते हुए समाज सुधार के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं। पहले अंक में हम सोशल वर्कर रितु केडिया के व्यक्तित्व को साझा कर रहे हैं।

अच्छा विचार और इच्छाशक्ति
एक उघमी सफल होगा कि नहीं इसको सुनिश्चित करने वाले बड़े कारक कारोबारी विचार नहीं होते, बल्कि विचारों को हकीकत में तब्दील करने के प्रयास के लिए उघमियों की इच्छाशक्ति होती है। अच्छे विचार के साथ कुछ हासिल करने की चाह जरूरी है। सोशल वर्क करने की कोई कोई उम्र नहीं होती। बस कॉमन पीपुल की बजाय सोशल रेस्पॉन्सिबल बन जाएं। फिर देखें कैसे शहर का, प्रदेश और देश का विकास होता है।

लाइफ गोल्स
जब तक कुछ कर गुजरने का हौसला नहीं हो तब तक किसी भी लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता। इसलिए ऐसा कुछ करने का लगातार प्रयास है, जिससे पूरे समाज का हित हो सके। इस हौसले से सोसायटी में रहने वाले हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता पूरी करने की आशा है। कोशिश है कि सबका उत्थान हो। यही लाइफ का गोल है।

एम्बीशन
लाइफ का एम्बीशन सिर्फ सोशल वर्क है। इसे पूरा करने के लिए हमेशा यह सोच रहती है कि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर उन्हें सही एजुकेशन, उनके अधिकारों की जानकारी दी जाए, जिससे वे अत्याचार का शिकार न हों।

बिजनेस गोल
केडिया इंडस्ट्रीज में प्रोडक्शन और अकाउंट्स डिपार्टमेंट संभाल रही रितु का बिजनेस गोल एम्प्लॉयमेंट जेनरेट कर देश सेवा करना है। इससे ज्यादा से ज्यादा यंग प्रोफेशनल्स को जॉब मिल सके।

विजन
सिटी नहीं बल्कि नेशनल लेवल पर रेगुलर वर्क करना है। इंदौर, स्टेट और नेशनल लेवल पर अवेयरनेस लानी है। पूरे देश में जरूरतमंदों की मदद करके और उन्हें अवेयर करके उनका स्तर बढ़ाना है।

सोशल गोल
स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग, हेल्थ, एजुकेशन, सेफ्टी, सिक्योरिटी, ग्रीन एंड क्लीन जैसे सब्जेक्ट्स और सेक्टर्स पर फोकस्ड वर्क। इसके लिए एक से दो और दो से तीन को मोटिवेट करना है।

मेरे इंस्पीरेशन : मेरे दादा ससुर महावीर प्रसाद केडिया उत्तप्रदेश के एक गांव वरहद के थे। वे गांव वासियों की बेहतरी के लिए लगातार काम करते थे। परिवार संभालने के साथ-साथ उन्होंने हमेशा सबकी मदद की। जरूरतमंदों की परेशानियों को दूर किया। गांव में हेल्थ और एजुकेशन सर्विसेस को अच्छा किया। यह देख कर मुझमें समाज सेवा की इच्छाशक्ति जागृत हुई। आज भी इस गांव में हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस गांव से इसकी शुरुआत हुई जिसे अब पूरे देश में फैलाना है।

FAVORITES:-
टूरिस्ट स्पॉट : गोआ और दुबई
म्यूजिक : न्यू और ओल्ड बॉलीवुड सॉन्ग्स
स्पोट्र्स : बैडमिंटन
फूड : ग्रेप फ्रूट, सूप और वन टाइम चपाती
ड्रिंक : ऑरेंज ज्यूस

ये भी पढ़ें

image