
सड़क किनारे बैठे लोगों को अचानक पीटने लगी महिलाएं, VIDEO, चौंका देगी वजह
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महिलाओं की भीड़ ने बीच सड़क एक युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। अब इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस के पास अबतक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, महिलाओं द्वारा युवक के साथ की गई मारपीट का मामला शहर के कुशवाहा नगर का है। यहां रहने वाले आम रहवासी, खासकर महिलाएं पिछले कई दिनों से नशेड़ियों से परेशान है। इसके पीछे कारण सामने आया है कि, सरकार ने अहाते तो बंद कर दिये पर शराब की दुकानें यथावत संचालित हैं। ऐसे में खासतौर पर रात के समय ये नशेड़ी दुकान से शराब खरीदकर इलाके की गली में बैठकर नशा करते हैं। यही नहीं, गली से गुजरने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
स्थानीय लोगों का कहना है कि, वो कई बार इस संबंध में थाने जाकर नशेड़ियों से होने वाली समस्याओं की शिकायत भी कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि, इसके बाद भी पुलिस द्वारा इन नशेड़ियों के खिलाफ कोई टोस कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में परेशान आकर इलाके की महिलाओं ने ही खुद इन नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए जमकर पिटाई कर दी।
कई बार शराब दुकान का विरोध कर चुके हैं रहवासी
ये भी बता दें कि, कुशवाहा नगर स्थित शराब दुकान का यहां के रहवासी कई बार विरोध कर चुके हैं। लेकिन, प्रशासन ने भी कभी स्थानीय लोगों की पीड़ा पर सुध नहीं ली। फिलहाल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
24 Jul 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
