
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने मंगलवार 27 जून की दोपहर को आइसीसी वनडे वल्र्ड कप 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह घोषणा टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले की गई है। आपको बता दें कि बीसीसीआइ ने वल्र्ड कप का संभावित कार्यक्रम जून की शुरुआत में ही आइसीसी को भेज दिया था। इस टाइम टेबल में विश्व कप मैचों की तारीख, मैच स्थल और कार्यक्रम शामिल था। इस कार्यक्रम के मुताबिक अब इंदौर में भारतीय टीम का एक भी मैच नहीं होगा। जबकि कुछ दिन पहले तक उम्मीद की जा रही थी कि इंदौर में भारतीय टीम के अभ्यास मैच हो सकते हैं। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि अन्य टीमों के मैच यहां होंगे या नहीं।
देरी से जारी किया कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि इस बार आइसीसी ने कार्यक्रम जारी करने में देर की है। वहीं ऐसा पहली बार ही हुआ है कि इतनी लेट कार्यक्रम घोषित किया गया है। ऐसे में वल्र्ड कप मैच देखने वाले विदेशी प्रशंसक टिकट बुकिंग को लेकर पसोपेश में हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को बीसीसीआइ और आइसीसी के बीच एक बार फिर बैठक हुई थी। इस बैठक में अंतिम समय में कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें कोलकाता का ईडन गार्डंस एक सेमीफाइनल की मेजबानी का बड़ा दावेदार बनकर उभरा है। पहले यह सेमीफाइनल चेन्नई में होना था। वहीं इस बदलाव का कारण मौसम को माना जा रहा है।
इन 12 जगहों पर होगा World Cup 2023
इस फेरबदल के बाद तय किया गया है कि एक मैच स्थल पर पांच से ज्यादा मैच नहीं खेले जाएंगे। वहीं ऐसी 12 जगहों को सेलेक्ट किया गया है, जहां मैच खेले जाएंगे। इन स्थलों में नई दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं। इनमें से गुवाहाटी व तिरुवनंतपुरम में केवल वार्मअप मैच होंगे। अन्य 10 मैच स्थलों पर वल्र्ड कप के 48 आधिकारिक मैच होंगे, जिनमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं।
अहमदाबाद में खेला जाएगा पहला और फाइनल मैच
वल्र्ड कप का पहला मुकाबला पिछले फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई में आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस वल्र्ड कप में 10 टीमों के बीच राउंड राबिन लीग आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे। लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। वल्र्ड कप के सेमीफाइल 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। हालांकि सेमीफाइनल कहां खेले जाएंगे यह अब तक तय नहीं है। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसलिए नहीं मिला इंदौर को मौका
जानकारी के मुताबिक होलकर स्टेडियम की पिच के विवादों के कारण इंदौर को इस बार मेजबानी का मौका नहीं मिल सका। दरअसल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्राफी के इस वर्ष की शुरुआत में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंदौर की होलकर स्टेडियम की पिच विवादों में रही थी। यह टेस्ट तीन दिन भी पूरा नहीं चल पाया था। इसके बाद मैच रैफरी ने इसे खराब पिच करार देने के साथ ही तीन डिमैरिट अंक भी दिए थे। इसके बाद बीसीसीआइ ने इसके खिलाफ अपील की थी और बाद में आइसीसी ने निर्णय बदलते हुए इसे औसत से कम माना और एक डिमैरिट अंक दिया था। इस पूरे मामले के बाद माना जा रहा था कि इंदौर को विश्व कप मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।
यह रहेगा भारतीय टीम का कार्यक्रम
तारीख मैच स्थान
8 अक्टूबर भारत - आस्ट्रेलिया चेन्नई
11 अक्टूबर भारत- अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्टूबर भारत - पाकिस्तान अहमदाबाद
19 अक्टूबर भारत - बांग्लादेश पुणे
22 अक्टूबर भारत - न्यूजीलैंड धर्मशाला
29 अक्टूबर भारत - इंग्लैंड लखनऊ
2 नवंबर भारत -क्वालिफायर मुंबई
5 नवंबर भारत - द. अफ्रीका कोलकाता
11 नवंबर भारत - क्वालिफायर बेंगलुरु
Updated on:
27 Jun 2023 06:41 pm
Published on:
27 Jun 2023 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
