
,,
इंदौर. दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा जल्द ही नए मेहमान के तौर पर मध्यप्रदेश आने वाला है। किंग कोबरा को इसे इंदौर जू में लाया जा रहा है। मुख्य तौर पर कर्नाटक के जंगल में पाए जाने वाले किंग कोबरा को कर्नाटक से इंदौर जू लाया जाएगा और बताया जा रहा है कि दो हफ्ते में दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा इंदौर जू लाया जा सकता है। इंदौर जू में वर्तमान में 17 प्रजाति के 40 से ज्यादा सांप है।
दुनिया का सबसे जहरीला सांप है किंग कोबरा
इंदौर जू के डॉक्टर उत्तम यादव ने किंग कोबरा को कर्नाटक से इंदौर जू लाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप होता है। किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट तक होती है और ये किसी को डंसने या फिर किसी पर हमला करते वक्त जमीन से 5 फीट तक ऊपर उठ जाता है। डॉक्टर यादव ने बताया कि किंग कोबरा इतना जहरीला होता है कि अगर वो किसी इंसान को डंस ले तो महज 15 मिनिटों के अंदर इंसान की मौत हो जाती है। उन्होंने इंदौर जू में मौजूद सांपों की प्रजातियों के बारे में बताते हुए कहा कि अभी इंदौर जू में 17 प्रजाति के 40 से भी ज्यादा सांप है जिनमें जल्द ही किंग कोबरा का नाम भी जुड़ने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि किंग कोबरा के जू में आने के बाद जू में आने वाले दर्शकों में और भी रोमांच और इसे देखने की ललक बढ़ेगी।
जू में बन रहा है फिश एक्वेरियम
बता दें कि इंदौर जू को लगातार बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। तीन माह पूर्व ही इंदौर जू में और व्हेल मछली को लाने के लिए एक प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी, इसमें 50 करोड़ की लागत से डेढ़ एकड़ में ऐसा फिश एक्वेरियम बनाया जा रहा है जहां शार्क से लेकर व्हेल, ऑक्टोपस, जापान की मछलियों के साथ-साथ 100 से ज्यादा प्रजातियों की डेढ़ से दो हजार मछलियां एक्वेरियम में रहेंगी। इस प्रोजक्ट के पूरे होते ही इंदौर जू देश का पहला ऐसा जू बन जाएगा जहां एक्वेरियम में शार्क व व्हेल को रखा गया होगा।
देखें वीडियो- डंसने से पहले ही युवक ने पकड़ लिया सांप का फन
Published on:
04 Sept 2021 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
