
यहां बनकर तैयार हुआ विश्व का पहला सीढ़ीनुमा ड्राइव इन थिएटर, जानिए क्यों ये है ओपन थिएटर से खास
इंदौर. मध्य भारत का सबसे बड़ा ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में अब पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। करीब 8 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इस खास थिएटर को जल्दी ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। कोरोना काल के बाद सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग काफी सतर्क हो गए हैं। लोग यहां एक-दूसरे के करीब न आते हुए अपनी कार या बाइक पर बैठकर ही फिल्म का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, यहां कुछ सीट्स की व्यवस्था भी की गई है, ताकि पैदल आने वाले दर्शक भी खास थिएटर में फिल्म का आनंद ले सकें।
क्या है सीढ़ीनुमा ड्राइव इन थिएटर?
आपको बता दें कि, इस खास एयर ड्राइव इन थिएटर शहर के राऊ बायपास रोड पर तैयार किया गया है। थिएटर, पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत तैयार किया है। इसकी देखरेख करने वाली कंपनी के सीईओ का दावा है कि, ये भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर का पहला सीढ़ीनुमा ड्राइव इन थिएटर है। जहां पर कारें सीधी खड़ी होने की जगह स्टेप बाय स्टेप खड़ी होंगी। जैसे कि मल्टीप्लेक्स में चेयर्स लगी होती हैं।
166 कार और 250 बाइक्स एक साथ खड़ी करने की जगह
ड्राइव इन थिएटर 6 एकड़ जमीन पर 8 करोड़ रुपए में बनकर तैयार किया गया है। यहां 50 बाय 100 यानी 5 हजार स्क्वायर फीट की स्क्रीन लगाई गई है, जो भोपाल में लगे स्क्रीन से दोगुनी बड़ी है। स्क्रीन के ठीक सामने 166 कार, 250 बाइक और लगभग 260 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग व्यवस्था भी की गई है। साथ ही 60 VIP चेयर्स अलग से लगाई गई हैं।
कार के सिस्टम में सुनाई देगा फिल्म का साउंड
ड्राइव इन थिएटर में सुपर सराउंड डॉल्बी साउंड इन्स्टॉल किया गया है। कार के लिए 88.9 रेडियो फ्रीक्वेंसी भी रहेगी। जिससे कार में लगे म्यूजिक सिस्टम में ही मूवी की आवाज आनी शुरू हो जाएगी। कार व बाइक के नजदीक ही डॉल्बी साउंड सिस्टम इन्स्टॉल किए गए हैं। आने वाले समय में यहां पर हेडफोन साउंड सिस्टम भी इन्स्टॉल किये जाएंगे, ताकि दर्शक बिना शोर के बेहतरीन साउंड इफेक्ट्स का आनंद ले सकें।
एक दिन में चलेंगे 2 शो
पीपीपी मॉडल के तहत थिएटर का संचालन करने वाली कंपनी के सीईओ सुयश मालू के अनुसार, थिएटर में मूवी के 2 शो रोजाना चलाए जाएंगे। मूवी शो की बुकिंग ऑफलाइन के साथ ही एप के जरिए ऑनलाइन भी कर सकेंगे। इस थिएटर की सबसे खास बात ये रहेगी कि, यहां आने वाले लोग अपने साथ ही घर से बना खाना अंदर ले जा सकेंगे। साथ ही, किसी विशेष मौके पर कोई भी शख्स थिएटर में स्पेशल स्क्रीनिंग भी करा सकेगा।
खरगोन में सांप्रदायिक झगड़े के दंगाईयो पर लगातार जारी कार्रवाई, देखें वीडियो
Published on:
14 Apr 2022 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
