16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इंदौर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट

Indore cng देश का सबसे स्वच्छ शहर अब एक अन्य कारण से भी जाना जाएगा।

2 min read
Google source verification
Indore cng

Indore cng

देश का सबसे स्वच्छ शहर अब एक अन्य कारण से भी जाना जाएगा। एमपी के इंदौर में विश्व का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बन रहा है। यहां के देवगुराड़िया में अभी एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट है, जिसका अब इसका विस्तार किया जा रहा है। निगम की एमआइसी बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। इस अहम बैठक में मास्टर प्लान की 450 करोड़ से बनने वाली 23 सड़कों के निर्माण, मृत पशुओं के शव का नई तकनीक से निपटान और सफाई के लिए नई तकनीक की स्वीपिंग मशीन, एक जोन को आत्मनिर्भर बनाने सहित 50 से अधिक प्रस्तावों को सहमति दी गई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निजी बोरिंग के पानी का व्यावसायिक इस्तेमाल करने पर भारी जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव नगर निगम ने तैयार किया था, इस पर एमआइसी बैठक में मुहर लगी।

यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु

बता दें कि शहर में अब तक निजी बोरिंग के पानी का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जाता रहा है। इससे भूमि जल का अतिरिक्त दोहन होता है। अब इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नर्मदा के नए कनेक्शन के निगम के प्रस्तावों को स्वीकृति नहीं दी गई। महापौर ने प्रस्ताव का दोबारा अवलोकन करने के निर्देश दिए।

निगम मुख्यालय पर मंगलवार को हुई एमआइसी बैठक में देवगुराड़िया में एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का विस्तार करने को मंजूरी दी गई। अब यह विश्व का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बन जाएगा। इसका काम जल्द ही शुरू होगा।

देवगुराड़िया प्लांट की क्षमता अभी 500 एमएलडी की है, विस्तार के बाद करीब 300 एमएलडी क्षमता बढ़ जाएगी। यानि प्लांट में 800 एमएलडी गैस का उत्पादन होगा। नगर निगम प्लांट को इसके लिए अतिरिक्त जमीन भी आवंटित करेगा।

एमआइसी बैठक में इन प्रमुख कार्यों पर भी लगी मुहर

  1. तीन सड़कों की कंसल्टिंग एजेंसी फाइनल होगी ।
  2. ठेकेदारों को उनके बिल लगाने के 10 दिन में भुगतान किया जाएगा, ताकि समय सीमा में काम पूरे हो सकें।
  3. सीमा सुरक्षा बल को सरचार्ज में छूट, बीएसएफ द्वारा सरचार्ज माफी की मांग को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजेंगे।
  4. ट्रेंचिंग ग्राउंड पर आने वाले मृत पशुओं के निपटान के लिए इंसिनरेशन तकनीक पर सहमति बनी है। इसके लिए मशीन खरीदी जाएगी।
  5. नगर निगम के एक जोन को सीएसआर की मदद से आत्मनिर्भर बनाएंगे। निजी कंपनी की मदद से कचरे के कलेक्शन और प्रोसेसिंग को आत्मनिर्भर जोन में लागू करेंगे।
  6. नवीन तकनीक वाली स्वीपिंग मशीनें खरीदी जाएगी। पश्चिम क्षेत्र में नया गारबेज ट्रांसफर स्टेशन बनेगा।।
  7. पंचम की फेल क्षेत्र में कयूनिटी हॉल और कमर्शियल दुकानों के निर्माण के प्रस्ताव पर मंजूरी ।
  8. अतिक्रमण हटाने और भूमि अधिग्रहण के बदले दिए गए टीडीआर (ट्रांसफर ऑफ डेवलपमेंट राइट्स) सर्टिफिकेट का लाभ नागरिकों को मिलेगा। इसके लिए पोर्टल शुरू किया है और पॉलिसी को संशोधित कर जल्द लागू किया जाएगा।