6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठ बोल कर नौकरी हासिल की, पत्नी ने की शिकायत

 गलत जानकारी देकर नौकरी हासिल करने वाले सिपाही को बर्खास्त कर दिया है। शिकायत पत्नी ने की थी। सिपाही में भर्ती होने के बाद विजय राठौर ने अपनी पत्नी व एक बच्चे को छोड़ दिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Aug 02, 2017

police

police

इंदौर . गलत जानकारी देकर नौकरी हासिल करने वाले सिपाही को बर्खास्त कर दिया है। शिकायत पत्नी ने की थी।
सिपाही में भर्ती होने के बाद विजय राठौर ने अपनी पत्नी व एक बच्चे को छोड़ दिया। कुछ समय पहले पत्नी ने उसकी शिकायत कर दी। तब वो खजराना थाने पर पदस्थ था।

शिकायत में पत्नी ने आरोप लगाया कि विजय ने पुलिस में भर्ती होने के समय अपनी शादी की बात छुपाई थी। इस शिकायत पर विजय की विभागीय जांच शुरू हुई। जांच में जब उसकी शादी होने की बात सामने आई तो अफसरों ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। मामले में मंगलवार को उसे बर्खास्त कर दिया।


एसपी अवधेश गोस्वामी ने उसे बर्खास्त करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सिपाही विजय राठौर वर्ष 2007 में पुलिस में सिपाही के रूप में भर्ती हुआ था। सिपाही की परीक्षा में शामिल होने के लिए उसने खुद को अविवाहित भरते हुए फॉर्म भरा था। शपथ पत्र में भी उसने गलत जानकारी दी थी।