
यशवंत क्लब : चुनावी पार्टियों का दौर शुरू, कोई क्लब में तो कई बाहर दे रहा पार्टी
इंदौर. यशवंत क्लब चुनाव को लेकर इस बार सरगर्मी धीमी है। नगर निगम चुनाव घोषित होने और इस बार चुनाव जून के चौथे सप्ताह के बजाय तीसरे सप्ताह में होने की वजह से भी ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। हालांकि क्लब में पार्टियों का दौर शुरू हो चुका है। क्लब में करीब 4500 सदस्य हैं जिनमें से कई राजनीतिक रूप से सक्रिय है। ऐसे में नगरीय चुनाव की घोषणा के बाद कई सदस्यों को नगरीय चुनाव में सक्रियता बढऩे के पहले ही चुनावी पार्टियों के जरिए समर्थन मांगने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। इसके लिए पम्मी पैनल और टोनी पैनल दोनों की ही सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डीनर तक की पार्टियां आयोजित की जा रही है। इधर, पार्टियों को लेकर भी दोनों ही पैनलों में स्पर्धा हो रही है। पम्मी पैनल ने चुनावी पार्टियों के लिए जहां पहले ही क्लब के गार्डन आदि बुक कर लिए वहीं टोनी पैनल को इस बार बाहरी जगहों पर पार्टियां आयोजित की जा रही है।
शनिवार-रविवार को सुबह से रात तक पार्टियां
चुनाव के पहले अंतिम दो रविवार में से पहले शनिवार और रविवार को दोनों ही पैनल ने सुबह से लेकर रात तक पार्टियों का आयोजन रखा है। पम्मी पैनल की पार्टियां क्लब के गार्डन में ही आयोजित होगी। वहीं टोनी सचदेवा की पैनल की पार्टियां इस बार ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जा रही है। इसके अलावा रविवार सुबह टोनी पैनल के सह-सचिव पद के लड़ रहे संजय गोरानी ने नाश्ते पर सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है।
निजी स्तर पर जुटा रहे समर्थन
इस बार चुनाव में सभी प्रत्याशी पैनल के साथ-साथ निजी स्तर पर भी समर्थन के लिए मेहनत कर रहे हैं। दोनों ही पैनल के प्रत्याशी अपने-अपने संपर्कों के आधार पर सदस्यों से मिलकर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं। दोनों ही पैनलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग पार्टियां आयोजित की जा रही है।
Published on:
04 Jun 2022 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
