प्राथमिक सूचना के अनुसार बेकरी संचालक किशोर परिहार निवासी सिमरोल की लाश मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। सिमरोल टीआई हाकम सिंह के अनुसार युवक ने आत्महत्या की है। उसने अधिक शराब पी ली थी, जिसके बाद यह घटना हुई। यह युवक सिमरोल के समीप जामनिया का रहने वाला था। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।