25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख-माधुरी जैसी स्माइल पाने के लिए लोग करा रहे Smile Correction, जानिए कितना आता है खर्चा ?

सिर्फ मोतियों सी चमक नहीं, नई पहचान बनाने में भी कारगर

2 min read
Google source verification
jhgdery.jpg

smile correction

इंदौर। बीबीए फाइनल ईयर की रक्षिता सोनी को नॉर्मल लुक के कारण मॉडलिंग के अच्छे मौके नहीं मिल पा रहे थे। रिलेटिव के कहने पर स्माइल करेक्शन कराया। इससे उनकी पहचान बदली और रक्षिता अब फैशन शोज में नजर आ रही हैं। होटल मैनेजर विवेक (परिवर्तित नाम) आढ़े-तिरछे दांतों से परेशान थे। होटल मैनेजमेंट में टॉप करने के बावजूद अच्छी नौकरी नहीं थी। उन्होंने स्माइल करेक्शन की मदद ली। अब वे हैदराबाद की नामी होटल में जॉब कर रहे हैं। ये दो ही उदाहरण नहीं हैं, ऐसे हजारों लोग हैं, जो कॉन्फिडेंट मुस्कुराहट के जरिए कॅरियर बनाने में कामयाब हुए। पर्सनालिटी और लुक्स बेहतर बनाने के लिए युवा प्रयोग करते रहते हैं।

शाहरुख-माधुरी जैसी चाहिए स्माइल

जिम, योग, सही खान-पान के साथ बोटोक्स और रिडक्शन थैरेपी से भी गुरेज नहीं है। लेकिन, कुछ ऐसे भी हैं, जो एक कदम आगे बढ़कर स्माइल का भी मेकओवर करा रहे हैं। इनमें खासतौर से वे लोग हैं, जो ग्लैमर वर्ल्ड में कॅरियर की संभावना तलाश रहे हैं।

कुछ समय पहले तक स्माइल करेक्शन के नाम पर दांतों की क्लीनिंग और तिरछे दांतों को सीधा करने की प्रक्रिया ही हुआ करती थी। बदलते दौर के साथ स्माइल मेकओवर का दायरा इतना बढ़ा कि ये अब लाइफ स्टाइल का हिस्सा है। शहर के डेंटिस्ट के पास स्माइल करेक्शन के लिए पहुंचने वालों में ज्यादा संख्या 16 से 35 साल वालों की है। डॉक्टरों के अनुसार, पहले दांत से जुड़ी समस्या होने पर ही लोग आते थे। अब स्माइल करेक्शन के लिए भी बड़ी संख्या में यंगस्टर्स आ रहे हैं। कई मॉडल्स और टीवी कलाकार स्माइल करेक्शन के जरिए कॅरियर आगे बढ़ा चुके हैं। ज्यादातर की मांग सेलिब्रिटी जैसी स्माइल की रहती है। लड़के अक्षय कुमार और शाहरुख तो लड़कियां करीना और माधुरी जैसी स्माइल चाह रही हैं।

10 हजार से लाखों तक खर्च

स्माइल करेक्शन में लगने वाला खर्च कम नहीं है। सामान्य करेक्शन के लिए डॉक्टर सीटिंग के हिसाब से चार्ज करते हैं। इसमें 10-12 हजार का खर्च आता है। कुछ मामलों में ये खर्च लाखों तक पहुंच जाता है। हालांकि बेशकीमती मुस्कुराहट के लिए यंगस्टर्स खुशी-खुशी इतना पैसा खर्च कर रहे हैं।

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

डॉ. एकता पटेल चौधरी स्माइल करेक्शन नया कॉन्सेप्ट नहीं है, लेकिन अब यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर हो रहा है। सेलिब्रिटी की तरह स्माइल की चाह में वे ट्रीटमेंट करा रहे हैं। इसके अलावा कलर्ड ब्रेसेज, बॉन्डिंग भी करा रहे हैं।