17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनम रघुवंशी को चौराहे पर 100 कोड़े मारकर फांसी दो; राजा की नृशंस हत्या पर लोगों का फूटा गुस्सा

Sonam Raghuwanshi- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला सामने आने को एक माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है पर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा।

Demand to hang Sonam Raghuvanshi by lashing her 100 times at the crossroads
Demand to hang Sonam Raghuvanshi by lashing her 100 times at the crossroads

Sonam Raghuwanshi- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला सामने आने को एक माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है पर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा। देशभर में लोग इस हत्याकांड पर अभी भी आक्रोशित हैं। वाराणसी में कुछ महिलाओं ने पति की हत्या आरोपी सोनम रघुवंशी का जीते जी पिंडदान कर दिया। अब उसे कोड़े मारकर सरेआम फांसी पर लटकाने की मांग की जा रही है। इंदौर की पार्षद रूबिना इकबाल ने यह मांग की है। उनका कहना है कि अपने प्रेम या स्वार्थ की खातिर किसी के बेटे की हत्या जरूरी नहीं थी। सोनम ने पति की हत्या कर न केवल इंदौर की छवि खराब की बल्कि रिश्तों की मर्यादा भी खंडित की है।

वाराणसी में किया पिंडदान

हनीमून के नाम पर पति राजा रघुवंशी को शिलांग ले जाकर उनकी नृशंस हत्या करवानेवाली सोनम रघुवंशी के प्रति लोगों में जबर्दस्त नफरत भरी हुई है। महिलाएं भी उसका खासा विरोध कर रहीं हैं। वाराणसी में कुछ ऐसी ही महिलाओं ने सोनम रघुवंशी का जीतू जी पिंडदान कर दिया है। बताया जा रहा है कि रघुवंशी समाज की महिलाओं ने यह काम किया पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि सोशल मीडिया पर पिंडदान के फोटो खूब वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में गफलत, बड़े दावेदार का मतदाता सूची में नाम ही नहीं

कांग्रेस की पार्षद बिफरीं
सोनम पर लगे आरोपोें के बाद इंदौरवासी गुस्साए हुए हैं। कांग्रेस की पार्षद रूबिना इकबाल ने भी उसपर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उसे चौराहे पर खड़ा कर 100 कोड़े मारने और इसके बाद फांसी देने की मांग की।

रूबिना इकबाल ने कहा कि सोनम को राजा से शादी नहीं करनी थी, पहले ही अपने प्रेम संबंधों के बारे में बता देना था। पति की नृशंस हत्या करके उसने सास-बहू, मां-बेटी और माता-पिता के भरोसे को भी तोड़ दिया। लोग अब इंदौर की लड़कियों पर भी सवाल उठाने लगेंगे।