
Auto sales down by 12 percent in November
नई दिल्ली। लोगों को नए वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत गोवा मंत्रिमंडल ने बुधवार को 31 दिसंबर तक सभी नए वाहनों पर रोड टैक्स 50 फीसदी तक कम कर दिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां यह जानकारी दी। प्रदेश मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक के बाद सावंत ने संवाददाताओं से कहा, "हमने 31 दिसंबर तक होने वाले सभी नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोड टैक्स 50 फीसदी तक कम करने का निर्णय लिया है।"
इससे एक दिन पहले राज्य में कार डीलरशिप के प्रमोटरों ने कार की बिक्री में कमी आने की चेतावनी जारी की थी और राज्य सरकार से लोगों को वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया था। राज्य के परिवहन विभाग ने पिछले महीने नए लग्जरी श्रेणी क्लास वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए रोड टैक्स पर 50 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की थी।
यह छूट यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दी गई कि गोवा के लग्जरी कार मालिकों में पुडुचेरी में वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने का जो चलन शुरू हो गया है, वह खत्म हो जाए और गोवा के लोग अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन यहीं से कराने लगें। पुडुचेरी में रजिस्ट्रेशन गोवा की अपेक्षाकृत कम रुपये में हो जाता है। फिलहाल राज्य में दोपहिया वाहनों के लिए 9 फीसदी से और कारों के लिए 15 फीसदी से वाहनों की कीमत के अनुसार रोड टैक्स की दरें शुरू होती हैं।
Updated on:
10 Oct 2019 02:52 pm
Published on:
10 Oct 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
