scriptविस्तारा फेस्टिव सेल: मात्र 1199 रुपए में मिल रहा है हवाई सफर करने का मौका | Vistara Festive Sale: Getting a chance to travel air for only Rs 1199 | Patrika News
उद्योग जगत

विस्तारा फेस्टिव सेल: मात्र 1199 रुपए में मिल रहा है हवाई सफर करने का मौका

10 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर रात 12 बजे के बाद खत्म हो जाएगा ऑफर
इकोनॉमी, प्रीमियम इकनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए शुरू किया गया ऑफर
10 अक्टूबर से लेकर 28 मार्च 2020 तक यात्रा के लिए बुक कराए जा सकते हैं टिकट

Oct 10, 2019 / 01:47 pm

Saurabh Sharma

flight.jpg

airport,indigo,diwali special,SpiceJet,SpiceJet flights,IndiGo plane,Diwali special train,patrika diwali special,

नई दिल्ली। जिन्होंने हवाई टिकट की कीमत देखकर अभी प्लेन में सफर नहीं किया है, उनके लिए इस फेस्टिव सीजन काफी अच्छी खबर है। अब अपने हवाई सफर के सपने को मात्र 1199 रुपए में पूरा कर सकते हैं। इसके लिए विस्तारा एयरलाइन से फेस्टिव सेल ऑफर दिया है। घरेलू उड़ानों पर यह ऑफर 10 तारीख से शुरू हो चुका है। जो अगने 48 घंटों के लिए 11 अक्टूबर रात 12 बजे तक जारी रहेगा। यह सेल सभी क्लास जिसमें इकोनॉमी, प्रीमियम इकनॉमी और बिजनेस शामिल है, सभी के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल 5 और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता, आज इतने चुकाने होंगे दाम

20 मार्च 2020 तक की यात्रा के लिए बुक करा सकते हैं टिकट
विस्तारा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस सेल के तहत इकोनॉमी क्लास के लिए हवाई किराया 1199 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी की 2699 रुपए और बिजनेस क्लास 6999 रुपए से शुरू हुई है। यह किराया एक तरफ का है। जिसमें टैक्स और तमाम चार्ज शामिल हैं। विस्तारा के अनुसार इस ऑफर के तहत 10 अक्टूबर से लेकर अगले साल 28 मार्च तक यात्रा के लिए टिकट बुक कराएं जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- नवरात्र के बाद फिर आसमान चढ़ा प्याज का दाम, 70 रुपए प्रति किलो का छुआ स्तर

यहां से टिकट करा सकते हैं बुक
अगर आप भी विस्तारा की इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप www.airvistara.com, विस्तारा के आईओएस और एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशंस, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिसेज, विस्तारा के कॉल सेंटर और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसीज के माध्यम से टिकट बुक करा सकते हैं। खास बात ये है इस ऑफर के तहत बुक कराए टिकट नॉन रिफंडेबल हैं, लेकिन आपको टैक्स वापस मिल जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- अनमोल और अंशुल अंबानी ने रिलायंस इंफ्रा बोर्ड को किया ज्वाइन

इन रूटों पर इतना है टिकट का किराया
दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर 2,099 रुपए, दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर 1,499 रुपए, दिल्ली-जम्मू के लिए 1,699 रुपए, दिल्ली-लेह रूट पर 1,499 रुपए किराया होगा। वहीं, दिल्ली-लखनऊ के लिए 1,499, दिल्ली-श्रीनगर 1,549 रुपए, मुंबई-बेंगलुरु 1,799 रुपए, मुंबई-गोवा 1,999 रुपए, मुंबई-हैदराबाद के लिए 1,599, डिब्रूगढ़-बागडोगरा 1,999 और हैदराबाद -पुणे 1,949 रुपए किराया देना होगा। यह किराया इकोनॉमी क्लास के लिए लागू है।

Home / Business / Industry / विस्तारा फेस्टिव सेल: मात्र 1199 रुपए में मिल रहा है हवाई सफर करने का मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो