5G Network: Airtel ने पेश किया अपना 5G प्लान
नई दिल्लीPublished: Jul 21, 2021 10:10:46 pm
5G Network: मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन की दुनिया में एक और कदम आगे की सोच दिखाते हुए भारती एयरटेल ने 5G नेटवर्क की अपनी योजना का खुलासा किया है। कंपनी का कहना है कि 5जी मोड में एयरटेल की तरफ से 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी।


Airtel 5G Network Plan
नई दिल्ली। देश के प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल ने भारत में अपनी 5G योजनाओं ( 5G Network ) का खुलासा किया है। एयरटेल देश में ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क (O-RAN) अपनाने के सबसे बड़े समर्थकों में से एक रहा है। एयरटेल भारत में एक कुशल और लागत प्रभावी तरीके से 5G को रोल आउट करने के लिए O-RAN के साथ आगे बढ़ना चाहता है। एक वर्चुअल समिट में बोलते हुए, भारती एयरटेल के नेटवर्क आर्किटेक्चर और आरएंडडी प्रमुख मनीष गंगे ने कहा, ओपेन और अलग-अलग नेटवर्क प्रौद्योगिकियां दूरसंचार उद्योग का भविष्य हैं।