29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इच्छा, उनके एयरपोर्ट से उड़े ज्यादा से ज्यादा विदेशी उड़ान

नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला के सामने रखी अपनी योजना एएआई ने पास है अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लिए काफी क्षमता 125 एयरपोर्ट का प्रबंधन करता है एएआई, 18 अंतर्राष्ट्रीय शामिल

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 03, 2019

AAI

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इच्छा, उनके एयरपोर्ट से उड़े ज्यादा से ज्यादा विदेशी उड़ान

नई दिल्ली।एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एएआई ) मध्य-पूर्व और दक्षिण एशियाई देशों के साथ ट्रैफिक राइट के लिए द्विपक्षीय वार्ता में उठाए गए पहले मसले के मद्देजनर अपने अधिक हवाई अड्डों को विदेशी उड़ान के लिए शामिल करना चाहता है। सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसी एएआई ने इस मसले को नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला के साथ बैठक में उठाया, लेकिन उसे तत्काल जवाब नहीं मिला, क्योंकि नागरिक उड्डयन सचिव ने कहा कि इस प्रकार का कदम द्विपक्षीय हितों और पारस्परिक आदान-प्रदान पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ेंः-दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में आई तेजी, मई माह में 13 फीसदी बढ़ी

एएआई के पास है काफी क्षमता
खरोला के मुताबिक, "इसमें अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय हित जुड़ा होता है और इस प्रकार की किसी रियायत का विस्तार करते समय परस्पर आदान-प्रदान व हितों का संतुलन सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग मामले के आधार पर संबंधित विभाजन द्वारा परीक्षण करने की आवश्यकता होती है।" एएआई के एक अधिकारी ने कहा कि उसके कई हवाई अड्डों के पास अधिक यात्रियों और एयरलाइंस का संचालन करने की काफी क्षमता है। उन्होंने कहा कि जहां तक अपर्याप्त यात्री व मालवाहक यातायात की बात है तो हवाई अड्डे की क्षमता का कम उपयोग हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः-स्टार अलायंस ने कहा- जेट एयरवेज के बंद होने के कम हो रही भारतीय बाजार में अवसर

125 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है एएआई
भारत के जिन 27 शहरों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का इस समय संचालन हो रहा है उनमें से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू और कोच्चि में 70 फीसदी हवाई यातायात है। अधिकारी ने बताया, "सरकार ने विभिन्न देशों के साथ ट्रैफिक राइट्स के लिए द्विपक्षीय वार्ता की है। हालांकि इसमें एएआई की कोई भूमिका नहीं है लेकिन बतौर पर्यवेक्षक हम वार्ता का हिस्सा हो सकते हैं।" एएआई 125 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है जिनमें 18 अंतर्राष्ट्रीय, सात कस्टम, 78 घरेलू हवाई अड्डे और 26 प्रतिरक्षा वायुक्षेत्र में नागरिक एनक्लेव हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.