scriptमंदी के बाद टूटी ऑटो सेक्टर की कमर, महिंद्रा से लेकर मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट | Auto Sector loss due to slowdown mahindra and Suzuki sales fall | Patrika News

मंदी के बाद टूटी ऑटो सेक्टर की कमर, महिंद्रा से लेकर मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 02, 2019 08:47:19 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

महिंद्रा की सालाना आधार पर अगस्त में घरेलू बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट आई है।
महिंद्रा ने अगस्त माह में कुल 33, 564 वाहनों की बिक्री की

automobile_sector.jpg

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने रविवार को जानकारी दिया कि कि सालाना आधार पर अगस्त में घरेलू बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने इस महीने के दौरान देश में कुल 33, 564 वाहनों की बिक्री की, जबकि कंपनी ने बीते साल इसी अवधि में 45, 373 वाहनों की बिक्री की।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा, “कंपनी के ऑटो सेक्टर में समग्र बिक्री (घरेलू व निर्यात) अगस्त 2019 में 36,085 वाहनों की रही। यह बीते अगस्त 2018 में 48, 324 वाहनों की रही।”

यह भी पढ़ें – SBI कार्ड से किराना खरीदने पर मिलेगी बंपर छूट, अमेजन दे रहा खास ऑफर

इसमें कहा गया कि कंपनी का निर्यात बीते महीने 15 फीसदी गिरकर 2521 यूनिट रह गया। घरेलू बाजार में अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री 32 फीसदी घटकर 13,507 यूनिट रही और व्यावसायिक वाहन की बिक्री 28 फीसदी घटकर 14,684 यूनिट रही। उन्होंने कहा, “हम आगे त्योहारी सीजन को लेकर आशावान हैं।”

कंपनी के उपकरण खंड में भी बिक्री में बड़ी गिरावट रही। घरेलू बिक्री में 15 फीसदी व निर्यात में 33 फीसदी की गिरावट रही।

कंपनी ने कहा, “अगस्त 2019 में घरेलू बिक्री 13871 यूनिटों की रही, जो अगस्त 2018 में 16,375 यूनिट रही। अगस्त 2019 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू व निर्यात) 14817 यूनिटों की रही, जो इसी अवधि में बीते साल 17,785 यूनिटों की रही। इस महीने निर्यात 946 यूनिटों का रहा।”

यह भी पढ़ें – तत्काल टिकटों से रेलवे कर रहा मोटी कमाई, पिछले चार सालों में हुआ 25 हजार करोड़ का मुनाफा

suzuki.jpg

मारुति सुजुकी को भी घाटा

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री भी अगस्त महीने में 32.7 फीसदी घटकर 1,06,413 वाहन रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 फीसदी घटकर 97,061 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 इकाई थी।

कंपनी की मिनी कारों ऑल्टो और वैगल आर की बिक्री इस दौरान 71.8 फीसदी घटकर 10,123 वाहन रह गई।

एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 35,895 इकाई का था। इसी तरह कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 23.9 फीसदी घटकर 54,274 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 71,364 इकाई थी। इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजाइर गाडिय़ां आती हैं।

ciaz.jpg

सियाज की भी घट रही बिक्री

कंपनी की मध्यम आकार की कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,596 इकाई पर आ गई। पिछले साल समान महीने में इसकी बिक्री 7,002 इकाई रही थी।

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 3.1 फीसदी बढ़कर 18,522 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,971 इकाई थी।

अगस्त में कंपनी का निर्यात 10.8 फीसदी घटकर 9,352 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,489 इकाई था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो