
best agro group
नई दिल्ली : एग्रो केमिकल फैक्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी Best Agrolife Ltd ने वित्त वर्ष 2021 22 के लिए 1517 करोड़ रुपए की आमदनी का लक्ष्य रखा है । कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज ( Bombay stock exchange ) इस बात की जानकारी दी । वही कंपनी की सिस्टर कंसर्न और एग्रो इनपुट्स बनाने वाली कंपनी बेस्ट एग्रो केमिकल नेम ₹677 मुनाफे का लक्ष्य रखा है ।
कंपनी अपने लॉन्ग टर्म प्लान को पूरा करने के लिए कैपिटल एलोकेशन अर्निंग और ग्रोथ पर फोकस करेगी इसके अलावा फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के जरिए भी कमाई का लक्ष्य है जिनमें रिजोनेंस अपॉर्चुनिटी फंड ,एलारा अपॉर्चुनिटी फंड ,नोमूरा सिंगापुर लिमिटेड और अन्य नाम शामिल है ।
कंपनी के प्लांट के बारे में बताते हुए डायरेक्टर विनोद कुमार ( Director Vinod Kumar ) का कहना है कि पूंजी एलोकेशन करते वक्त कंपनी अब फ्री कैश फ्लो ( free cash flow ) पर ज्यादा जोर देगी और कंपनी का ऐसा करने का इरादा शेयरहोल्डर्स कुछ ज्यादा फायदा पहुंचाना है। कुमार का कहना है कि कंपनी अपने शेरहोल्डर्स को लगातार डिविडेंड देना चाहती है इसी वजह से हमने अपने उद्देश्य को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है और कंपनी उनको पाने के लिए लगातार काम करेंगी जिसमें प्राथमिक ईपीएस ग्रोथ को पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा
विनोद कुमार ने इसके आगे बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2020-21 ( Finanial Year 2020-21 ) में रिटर्न ऑन कैपिटल इनवेस्टेड ( return on capital invested ) में 32.78 फ़ीसदी और रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट ( Return On Capital investment ) में 24 फ़ीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रही है । अगर योजना काम करती है तो इस तरह से कंपनी की ईपीएस में 7.24 फ़ीसदी के मुकाबले 30.4% की ग्रोथ का अनुमान है।
Published on:
04 Aug 2020 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
