10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए GoAir के कर्मचारी, 1 महीने के लिए रद्द हुईं इंटरनेशनल फ्लाइट्स

एक महीने के लिए इंटरनेशनल रूट पर नहीं उड़ेगी GoAir फ्लाइट्स कोरोनावायरस की वजह से लिया गया ये फैसला

2 min read
Google source verification
GoAir flights cancelled

GoAir flights cancelled

नई दिल्ली: कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है । सरकारों की तरफ से एडवाइजरी जारी होने के बाद एयरलाइंस भी सतर्कता बरतते नजर आ रहे हैं। देश की पॉपुलर एयरलाइंस GoAir ने एक महीने के लिए इंटरनेशनल रूट पर फ्लाइट्स न उड़ाने का फैसला किया है और इसके चलते पायलेट्स को रोटेशनली एक महीने के लिए बिना सेलेरी के छुट्टी पर भेज दिया गया है। कंपनी का कहना है कि उनके रूट्स के देशों ने बॉर्डर्स को सील कर दिया है यानि वीजा होने के बावजूद कोई उन देशों की यात्रा नहीं कर सकता । यही वजह है कि कंपनी को मजबूरन ये फैसला लेना पड़ा ।

15 अप्रैल तक उड़ान रद्द-

कंपनी ने अपने बयान में 17 मार्च से 15 अप्रैल तक अपने सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने की बात कही है । कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अगर हालात सुधरते हैं तो वो बीच में फ्लाइट्स स्टार्ट भी कर सकते हैं लेकिन फिलहाल हालात को देखते हुए उन्होने जिम्मेदारी के तहत ये कदम उठाया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि DELTA रूट पर अब तक 50-90 फीसदी फ्लाइट्स कैंसिल होने की बात आधिकारिक रूप से सामने आ चुकी है।

डोमेस्टिक रूट पर भी पड़ा है असर-

कंपनी के मुताबिक कोरोना की वजह से इंटरनेशनल ही नहीं डोमेस्टिक रूट पर भी असर पड़ रहा है । और 10-15 फीसदी तक पैसेंजर्स कम हो गए हैं। लेकिन फिलहाल डोमेस्टिक रूट पर फ्लाइट्स चलती रहेगी।

पैसेंजर्स का पैसा होगा वापस-

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बिना सैलेरी के छुट्टी पर भेजा है । जिसका मतलब है कि कंपनी उन्हे वेतन नहीं देगी लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है गोएयर पैसेंजर्स को टिकट के पूरे पैसे वापस करेगी ।

अगर फ्लाइट्स की बात करें तो कमोबेश सभी एयरलाइंस का यही हाल है । खबरों के मुताबिक स्पाइसजेट ने मंगलवार को आखिरी इंटरनेशनल फ्लाइट भेजी है, लेकिन spicejet, indigo जैसी कंपनियों की तरफ से अभी इस तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

कोरोनावायरस से बदहाल एयरलाइंस की मदद को आगे आई सरकारें, 200 बिलियन डॉलर की है ज़रूरत

DGCA ने जारी की गाइडलाइंस-

कोरोना वायरस के चलते नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस कंपनियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। महानिदेशालय ने फ्लाइट में क्रू मेंबर्स को कोरोना वायरस के संभावित यात्रियों से बचाव के लिए एक यूनिवर्सल प्रीकोशन किट रखने का निर्देश दिया है।

कोरोना वायरस की बात करें तो अब तक इस वायरस ने 1.55 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है । जिनमें से 5,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 150 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है।