scriptइन पांच कंपनियों से सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, बीपीसीएल और कॉनकोर जैसी कंपनियों के नाम शामिल | Govt will sell its stake from 5 companies, BPCL or Concor are included | Patrika News

इन पांच कंपनियों से सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, बीपीसीएल और कॉनकोर जैसी कंपनियों के नाम शामिल

Published: Oct 21, 2019 04:42:37 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

विनिवेश विभाग ने 12 विज्ञापन जारी कर एसेट वैल्यूवर, लीगल एडवाइजर की नियुक्ति
भारत पेट्रोलियम से अपना 53.29 फीसदी हिस्सा बेचना चाहती है सरकार
जल्द कैबिनेट की मीटिंग में होगा अंतिम फैसला, कंपनियों के नाम होंगे उजागर

PM modi

नई दिल्ली। मोदी सरकार के लिए देश की बड़ी सरकारियों कंपनियों को रन कराना साथ ही उनके घाटों में पूरा करना मुश्किल होता जा रहा है। जिसके तहत अब उन कंपनियों से अपनी हिस्सेदारियों को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। खास बात तो ये है कि जल्द कैबिनेट की बैठक में पांच कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी बेचने पर मुहर लगा देगी। साथ उन कंपनियों के नामों की घोषणा कर देगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार किन पांच कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी बेचने की अंतिम प्रक्रिया के दौर में है।

यह भी पढ़ेंः- जियो ने कहा, गरीबों के हक में नहीं है आईयूसी खत्म करने की समयसीमा बढ़ाना

कैबिनेट बैठक में इन पांच कंपनियों के लिए मिलेगी मंजूरी
मोदी सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत पेट्रोलियम और अन्य तीन कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात तो ये है कि सरकार इन पांचों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। सरकार की ओर से पांचों से अपनी हिससेदारी बेचने के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से एक कैबिनेट ड्राफ्ट नोट भी जारी किया गया है। कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है। आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में मोदी सरकार के विनिवेश विभाग ने 12 विज्ञापन जारी कर एसेट वैल्यूवर, लीगर एडवाइजर की नियुक्ति और हिस्सा बेचने की बोलियां मंगाई है।

यह भी पढ़ेंः- 58 नहीं 60 साल की उम्र में दी जाएगी पेंशन, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम

इन कंपनियों पर बेच रही है हिस्सेदारी
– सरकार भारत पेट्रोलियम से अपना 53.29 फीसदी हिस्सा बेचना चाहती है। कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर होगा।
– शिपिंग सेक्टर की सरकारी कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 63.75 की पूरी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है।
– सरकार कंटेंनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी कोनकोर में अपनी 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने और मैनजेमेंट कंट्रोल देने की तैयारी में है।
– पॉवर सेक्टर कंपनी टीएचडीसी को हृञ्जक्कष्ट के हाथों देने की तैयारी शुरू हो गई है।
– एनईईपीसीओ को एनएचपीसी के हाथों सौंपा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो