scriptJeff Bezos is buying a 97-year-old company for 62 thousand crores | जेफ बेजोस 62 हजार करोड़ रुपए में खरीद रहे हैं 97 साल पुरानी कंपनी | Patrika News

जेफ बेजोस 62 हजार करोड़ रुपए में खरीद रहे हैं 97 साल पुरानी कंपनी

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2021 12:43:01 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

जेफ बेजोस ने 97 साल पुरानी कंपनी को करीब 62 हजार करोड़ रुपए में खरीद लिया है। इस कंपनी का नाम है मेट्रो-गोल्डविन-मेयर यानी एमजीएम स्टूडियो।

Jeff Bezos is buying a 97-year-old company for 62 thousand crores
Jeff Bezos is buying a 97-year-old company for 62 thousand crores

नई दिल्ली। जहां एक ओर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अमेजन ने बड़ा फैसला लिया है। अब जेफ बेजोस ने 97 साल पुरानी कंपनी को करीब 62 हजार करोड़ रुपए में खरीद लिया है। इस कंपनी का नाम है मेट्रो-गोल्डविन-मेयर यानी एमजीएम स्टूडियो। जी हां, आप सही समझ रहे हैं, यह वही स्टूडियो है, जिसके पास जेम्स बांड की फिल्मों का मालिकाना हक है। इस डील के बाद जेम्स बांड की फिल्मों का मजा ओटीटी यानी अमेजन प्राइम पर भी लिया जा सकेगा। इस डील को नियामक संस्थाओं के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.