29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Netflix offers: बिना अकाउंट बनाए देख पाएंगे फ्री में मूवीज और वेब सीरीज, जानिए कैसे

नेटफ्लिक्स ने यूजर्स को कुछ चुनिंदा फिल्मों और टीवी शोज की फ्री एक्सेस ऑफर किया यह ऑफर न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर के सभी देशों के लोगों के लिए है अवेलेबल

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Sep 03, 2020

Netflix Offers

Netflix offers, you can watch free movies without creating an account

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ( Netflix Offers ) ने ऐसे लोगों ने शानदार ऑफर पेश किया है, जिनके पास इसका अकाउंट नही हैं। अब वो लोग भी नेटफ्लिक्स पर फ्री में मूवीज और वेब सीरीज देख पाएंगे।यूजर्स को बस netflix.com/in/watch-free पर जाकर उस शो या फिल्म पर हिट प्ले करना है। खास बात तो ये है कि यह ऑफर सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए अवेलेबल है।

यह भी पढ़ेंः-Netflix की Bad Boy Billionaires सीरीज पर सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, जानिए क्या है सबसे बड़ी वजह

दुनियाभर में फ्री एक्सेस
इस ऑफर को भारत के साथ दुनियाभर के देशों के लोगों के लिए अवेलेबल होगा। नेटफ्लिक्स की ओर से इस बारे में एक लिस्ट भी जारी की है, जो भारत समेत फ्री में अवेलेबल होगा। इसके लिए आपको netflix.com/in/watch-free पर जाकर उस फिल्म या सीरीज को प्ले करना होगा। नेटफ्लिक्स के अनुसार यूजर्स कंप्यूटर और एंड्रॉयड फोन पर ओटीटी की ओरिजिनल फिल्में, टीवी शो देख पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Gaana Music App में चीनी कंपनी Tencent का बड़ा निवेश, जानिए कितनी बढ़ी हिस्सेदारी

इन फिल्मों और सीरीज का ले सकेंगे मजा
- मर्डर मिस्ट्री
- द बॉस बेबी बैक इन बिजनेस
- बर्ड बॉक्स
- द टू पोप्स
- स्ट्रेंजर थिंग्स
- एलीट
- व्हेन दे सी *****
- लव इज ब्लाइंड
- अवर प्लैनेट
- ग्रेस एंड फ्रेंकी

यह भी पढ़ेंः-ईशा और आकाश अंबानी फॉर्च्यून की '40 अंडर 40' की लिस्ट में शामिल, इन दो और युवाओं ने भी बनाई जगह

आईओएस यूजर को नहीं हो एक्सेस
वहीं नेटफ्लिक्स ने कहा है कि यूजर्य कंप्यूटर और एंट्रॉयड फोन के माध्यम से इन शोज का आनंद मुफ्त में ले पाएंगे। साथ ही आपको नेटफ्लिक्स में अकाउंट भी बनाने की जरुरत नहीं होगी, लेकिन यह सुविधा फिलहाल आईओएस ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स नहीं कर पाएंगे। जानकारों की मानें तो नेटफ्लिक्स यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इस तरह का ऑफर पेश कर रही है। साथ ही यह तय कर सकें कि वो नेटफ्लिक्स की मेंबरशिप लेना भी चाहते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ेंः-लोन रीस्ट्रकचरिंग को लेकर बैंकों और एनबीएफसी के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नेटफ्लिक्स ने लांच किया था सस्ता प्लान
इससे पहले नेटफ्लिक्स ने भारत में 349 रुपए वाले मोबाइल सब्स्क्रिप्शन प्लान को लांच किया था। इस प्लान में कंपनी ने यूजर्स के लिए टीवी को छोड़कर सभी डिवाइस पर हाई डेफिनिशन वीडियो क्वालिटी सपोर्ट अफोर्डेबल प्राइस पर देने की पेशकश की थी।