इस स्मॉर्टबस के साथ करेंगे यात्रा तो मुफ्त में मिलेगा 5 लाख रुपए का बीमा
Published: Nov 21, 2019 12:05:35 pm
- Rail Yatri के अनोखी पहल से यात्रियों को मिलेगा 5 लाख रुपए का बीमा
- चोट लगने से लेकर अस्पताल का हर खर्च वहन करेगा Rail Yatri


Smart BUs
नई दिल्ली। आज के दौर में सही सलामत सफर करना भी सबसे बड़ी चुनौती है। चाहे ट्रेन की यात्रा हो, हवाई यात्रा हो हर जगह आपको टिकट के साथ इंश्योरेंस कवर मिलता है। भारतीय रेल में यात्रा करने पर रेलवे टिकट कटवाते समय ही आपका इंश्योरेंस करवा देता है, वो भी बेहद कम कीमत में लेकिन लोकल में बस से ट्रैवल करने पर बहुत कम ही जगह ऐसी है जहा आपको ट्रेवल के साथ बीमा कवर मिलता है। हालांकि सड़क पर यात्रा करने में ट्रेन के मुकाले सुरक्षा की ज्यादा जरुरत होती है। इसी को देखते हुए रेल यात्री ने आईसीआईसीआई लोबांर्ड और मार्श के साथ मिलकर एक सहयोग किया है जिसमें यात्रियो को 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता है। आइए जानते है क्या है इसका प्रोसेस..