
BSNL ने 10 ट्रिपल प्ले ब्रॉडबैंड प्लान किए लॉन्च, मिलेगा टीवी केबल सर्विस का सपोर्ट
नई दिल्ली। सरकारी भारत संचार निगम लिमिटेड ( bsnl ) 50,000 न्यू लाइनों के लिए नवंबर के अंत तक 4जी के टेंडर ( 4G Tender ) जारी करेगा। सूत्रों ने कहा कि बीएसएनएल 50,000 साइटों पर 4जी विस्तार के लिए नवंबर अंत तक एक निविदा जारी करेगा। कैबिनेट ने अक्टूबर में बीएसएनएल के पुनरुत्थान को मंजूरी दी है। सूत्र ने कहा कि अगर दिसंबर अंत तक 4जी स्पेक्ट्रम ( 4G Spectrum ) प्राप्त कर लेता है तो इससे जून 2020 तक सेवा शुरू कर देने का लक्ष्य है।
जारी होंगे टेंडर
सरकार की टर्नअराउंड योजना में बीएसएनएल / एमटीएनएल को 2016 की कीमतों पर 4जी सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन शामिल किया गया है, जिसकी कीमत सरकार द्वारा वहन की जानी है। इससे पहले बीएसएनएल के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर पीके पुरवार ने कहा था कि हम इस साल के अंत तक 4जी स्पेक्ट्रम की उम्मीद करते हैं। हम अगले महीने 50,000 ई-नोड्स क्षमता के टेंडर जारी करेंगे। पुरवार ने कहा था कि 18 महीनों में 100,000 4जी साइटें ऑपरेशनल हो जानी चाहिए।
12 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी बीएसएनएल
बीएसएनएल अपने आपको अपग्रेड करने और 4जी सेवाओं को शुरू करने के लिए 12 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान बना रही है। कंपनी का प्लान है कि आने वाले 6 महीनों में बीएसएनएल 4 जी सेवाएं शुरू कर दें। कंपनी के चेयरमैन ने कुछ दिन पहले कहा था कि कंपनी अपने उपकरणों को अपग्रेड करने में लगी है, जिसमें छह माह का समय लगेगा। इसके अलावा उन शहरों को भी चुना जा रहा है, जहां पर कंपनी सबसे पहले इन सेवाओं को लांच करेगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर लाया जाएगा,क्योंकि इन सेवाओं को पूरे देश में शुरू करने में काफी वक्त लगेगा।
Published on:
23 Nov 2019 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
