scriptPrivate Airlines ने शुरू की Air Ticket Booking, जानिए कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत | Vistara, Goair, Spicejet and indigo airlines restart ticket bookings | Patrika News

Private Airlines ने शुरू की Air Ticket Booking, जानिए कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत

Published: Apr 26, 2020 06:42:50 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

स्पाइसजेट और गोएयर ने 16 मई से शुरू की है हवाई टिकट की बुकिंग
इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने शुरू की है 1 जून से एयर टिकट बुक

Air Ticket Booking

Vistara, Goair, Spicejet and indigo airlines restart ticket bookings

नई दिल्ली। एअर इंडिया ( Air India Ticket Booking ) की खबरों के आने के बाद अब प्राइवेट एयरलाइंस ( Private Airlines ) कंपनियों की ओर से भी एयर टिकट बुकिंग ( Air Ticket Booking ) खबर आनी शुरू हो गई है। जानकारों का कहना है कि 3 मई को कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) खत्म होने के बाद कुछ पाबंदियों के साथ हवाई यात्रा शुरू हो सकती है। वैसे खबरों के अनुसार एअर इंडिया ने 4 जून से टिकट बुकिंग की बात कही थी। जबकि प्राइवेट एयरलाइंस 16 मई और एक जून से टिकट बुक कर रही हैं। जानकारों का यह भी कहना है कि मई में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। यह अंदाजा प्राइवेट कंपनियों की एयर टिकट बुकिंग की तारीखों से लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown के कारण तबाही के मुहाने पर खड़ी हुई 4.58 लाख करोड़ की Salon Industry

कौन सी कंपनी किस तरीख की टिकट कर रही है बुक
जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट और गोएयर ने हवाई यात्रा के लिए 16 मई से हवाई यात्रा के लिए टिकट बुकिंग शुरू की है। वहीं इंडिगो और विस्तारा ने जून की पहली तारीख से एयर टिकट की बुकिंग शुरू की है। इससे पहले एअर इंडिया की ओर खबर आई थी कि वो 4 मई से कुछ घरेलू उड़ानों लिए टिकट बुक रहा है। जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए 1 जून की तारीख रखी गई है। मतलब साफ है कि भले ही लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो जाए, लेकिन देश में उड़ाने 16 मई से पहले शुरू नहीं होने वाली है।

यह भी पढ़ेंः- दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं अल्फाबेट इंक के सीईओ सुंदर पिचाई

लॉडाउन बढऩे के मिल रहे हैं संकेत
वैसे एविएशन कंपनियों ने जो हवाई यात्राओं के लिए टिकट बुकिंग की तरीखें तय की है उससे संकेत मिल रहा है कि 3 मई के बाद लॉकडाउन का एक और दौर शुरू हो सकता है। जानकारों के अनुसार कुछ एक्सपर्ट और डॉक्टर्स लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ राज्यों में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की बात जोर पकड़ती जा रही है। खासकर देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने के पूरे संकेत दिखाई दे रहे हैं। अब जब कंपनियों की तारीखें सामने आई हैं कि तो इन तमाम बातों को मजबूती मिली है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एविएशन मिनिस्ट्री ने एयर टिकट बुकिंग शुरू करने को लेकर कंपनियों को फटकारा था।

यह भी पढ़ेंः- Akshaya Tritiya 2020: देश में Digital Celebration, Online Gold की खरीदारी

कंपनियां इतना ले रही हैं किराया
अगर बात किराए की करें तो स्पाइसजेट 16 मई को दिल्ली से बंगलूरू तक का किराया 3500 रुपए ले रही है। वहीं इंडिगो 1 जून को समान रूट पर 3500 रुपए ही किराया वसूल रही है। जबकि 1 जून को विस्तारा दिल्ली से कोलकाता तक का किराया 3800 रुपए ले रही है। वहीं इंडिगो की ओर से समान दिन और रूट पर 3400 रुपए किराया वसूल रही है। वहीं बात दिल्ली से मुंबई की बात करें तो विस्तारा एक जून की फ्लाइट के लिए 4400 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं गोयर 16 मई को दिल्ली से मुंबई मात्र 2500 रुपए में पहुंचा देगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो