scriptWill Cathcart of Whatsapp says upi is the driver of digital india | Whatsapp के Will Cathcart ने Digital India की ग्रोथ में UPI Payment की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण, पढें पूरी रिपोर्ट | Patrika News

Whatsapp के Will Cathcart ने Digital India की ग्रोथ में UPI Payment की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण, पढें पूरी रिपोर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Aug 01, 2020 03:37:47 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

Whatsapp के Will Cathcart ने Unified Payments Interface (UPI) system की तारीफ करते हुए इसे डिजीटल इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया साथ ही उन्होने कहा कि ये वक्त भारत में निवेश का है।

upi
upi

नई दिल्ली : कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से पूरी दुनिया डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रही है। भारत भी फिलहाल कुछ कम नहीं है । हाल ही में हुई US-India Business Council में प्रधानमंत्री ने बताया कि आज की तारीख में लगबग 500 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं लेकिन अभी भी 500 मिलियन यूजर्स को इंटरनेट तक लाना बाकी है। इसके लिए जरूरत है कि लोगों की पहुंच तक डिजिटल इंडिया से जुड़े प्लेटफार्म पहुंचे ताकि लोग इनका इस्तेमाल करें। प्रधानमंत्री मोदी के विजन और Unified Payments Interface (UPI) system की तारीफ करते हुए Whatsapp के Will Cathcart ने कहा कि डिजिटल इंडिया ( Digital India ) की ग्रोथ में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका UPI System ने निभाई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.