
Will India get Modern Covid Vaccine between 1900 and 2700 Dollars?
नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी फॉर्मा कंपनियों में से मॉडर्ना की ओर से अपनी वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत की घोषणा कर दी है। कंपनी के चीफ एक्जिक्यूटर स्टीफेन बैंसेल के अनुसार उनकी वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 25 से 37 डॉलर के बीच होगी। यह कीमत सरकारों के लिए होगी, साथ ही सरकारों के ऑर्डर के आधार पर कीमत तय की जाएगी। यानी अगर बात भारत के लिहाज से करें तो भारत सरकार को कंपनी एक डोज 1,800 रुपए से लेकर 2,700 रुपए तक पडऩे के आसार हैं।
मॉडर्ना के वैक्सीन की कीमत
कंपनी के चीफ एक्जिक्यूटर स्टीफेन बैंसेल ने जर्मन वीकली को दिए इंटरव्यू के अनुसार उन्होंने दुनिया भर की सरकारों के लिए वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 25 से 37 डॉलर के बीच रखी गई है। यह कीमत सरकारों के ऑर्डर के आधार पर होगी। उन्होंने कहा कि इसलिए हमारे टीके की कीमत फ्लू शॉट के समान है, जो 10 और 50 डॉलर के बीच है।
जल्द हो सकता है ईयू के साथ कांट्रैक्ट
बीते सोमवार को वार्ता में शामिल यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने कहा कि यूरोपीय आयोग अपने वैक्सीन उम्मीदवार की लाखों खुराक की 25 डॉलर प्रति खुराक से कम कीमत पर आपूर्ति के लिए मॉडर्न के साथ सौदा करना चाहता था। बैंसेल ने जर्मन वीकली को कहा कि कुछ भी साइन नहीं हुआ है, लेकिन हम ईयू कमीशन के साथ एक समझौते के करीब हैं। हम यूरोप पहुंचाना चाहते हैं और रचनात्मक बातचीत कर रहे हैं।
जारी की थी अपनी रिपोर्ट
मॉडर्न ने कहा है कि इसका प्रायोगिक टीका कोविड 19 को रोकने में 94.5 प्रतिशत प्रभावी है, जो एक लेट-स्टेज क्लिनिकल ट्रायल के अंतरिम आंकड़ों के आधार पर हैं। खास बात तो ये है कि फाइजर और उसकी बायोएनटेक की रिपोर्ट भी सामने आई है जिसने अपनी वैक्सीन को 95 फीसदी बेहतर बताया है। उससे पहले फाइजर ने अपनी रिपोर्ट में वैक्सीन को 93 फीसदी प्रभावी बताया था। आपको बता दें कि यूरोपीय संघ प्रयोगात्मक कोविड 19 वैक्सीन के लिए कम से कम जुलाई से मॉडर्न के साथ बातचीत कर रहा है।
Updated on:
22 Nov 2020 02:55 pm
Published on:
22 Nov 2020 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
