
नई दिल्ली। आईपीएल का 14वां सीजन (IPL Season 14) 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन (shakib al hasan) आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) से खेलने और ना खेलने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कई सवाल उठ रहे थे कि क्या शाकिब (shakib) को आईपीएल खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से खेलने की अनुमति (NOC) मिलेगी। लेकिन अब साफ हो गया है कि शाकिब केकेआर की ओर से खेलेंगे। शाकिब के जुड़ने से केकेआर ने भी राहत की सांस ली है। शाकिब अब 28 मार्च को चेन्नई में केकेआर के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे।
नीलामी के बाद भी था खेलने पर संदेह
आईपीएल में नीलामी के बाद भी बांग्लादेशी क्रिकेटरों के जुड़ने पर संदेह है। क्योंकि 21 अप्रैल से श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। केकेआर ने शाकिब को लंबे समय बाद टीम में वापसी करने के बाद चुना था। शाकिब बांग्लादेश क्रिकेट का सबसे चर्चित नाम हैं। विश्व के ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब ने हाल ही एक बयान में कहा था कि वह टेस्ट की बजाय आईपीएल खेलना चाहते हैं। हालांकि बीसीबी ने जब शाकिब को खेलने की अनुमति दी उस समय बोर्ड उनकी राष्ट्रीय टीम में कमी से खुश नहीं था। हालांकि बाद में बीसीबी ने कहा कि वह शाकिब दी गई एनओसी पर फिर से विचार करेगा, इसके बाद बोर्ड को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था।
शाकिब ने की थी टेस्ट सीरीज के शेड्यूल पर टिप्पणी
शाकिब ने श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के शेड्यूल को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनकी खूब ओलचना हुई थी। इसके बाद बोर्ड के निदेशक इस्माइल हैदर ने स्पष्ट किया था कि शाकिब की एनओसी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्हें आईपीएल खेलने की अनुमति दी जा चुकी है।
अंतिम मैचों में नहीं खेल पाएंगे
अगर केकेआर आईपीएल सीजन 14 में क्वालीफाई करती हैं तो शाकिब लास्ट के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि उनकी एनओसी 18 मई तक वैध है। शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में शामिल होना होगा, जो 20 मई से शुरू होगी।
केकेआर के लिए निभा सकते हैं अहम भूमिका
शाकिब 22 मार्च को अमरीका से बांग्लादेश लौट चुके हैं। उन्हें कमर में लगी चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था। लेकिन केकेआर के लिए राहत की बात यह है कि उन्होंने फिट होने के बाद अपनी अकादमी में परीक्षण शुरू कर दिया था। वह आईपीएल में केकेआर की टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Published on:
26 Mar 2021 06:27 pm

बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
