scriptIPL 2021: 90 नहीं 85 मिनट में फेंकने होंगे 20 ओवर, BCCI ने जारी की गाइडलाइंस | ipl 2021 rules change by bcci teams need to 20 overs 90 minutes | Patrika News

IPL 2021: 90 नहीं 85 मिनट में फेंकने होंगे 20 ओवर, BCCI ने जारी की गाइडलाइंस

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2021 04:52:15 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

IPL 2020 के आगाज से पहले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का एक बड़ा नियम बदल दिया है।सभी टीमों को 90 मिनट के अंदर ही अपनी पारी को खत्म करना होगा।

नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। इस बार आईपीएल के लिए बहुत से नियमों में बदलाव किए गए है। बीसीसीआई बड़ा बदलाव करते हुए ऑन फिल्ड सॉफ्ट सिग्नल को हटाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही ही अब सभी टीमों को 90 मिनट के अंदर ही अपनी पारी को खत्म करना होगा। अगर कोई टीम अपने 20 ओवर के लिए ज्यादा समय लेती है तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। साथ ही आईपीएल 2021 ने सुपर ओवर को लेकर भी फैसला लिया है। बीसीसीआई ने अब सुपर ओवर के लिए एक घंटा तय कर दिया है।

85 मिनट में फैंकने होंगे 20 ओवर
एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक अब हर टीम को 85 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे। इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए। अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करना होगा। 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे। यानी अब सभी टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे। इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे। नए नियम के अनुसार, 20 वें ओवर को 90 मिनट (खेलने के समय के 85 मिनट और प्लस टाइम आउट के 5 मिनट) के भीतर समाप्त होना चाहिए। बीसीसीआई ने ईमेल के जरिए सभी टीमों को इस नये नियम के बारे में जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें

IPL 2021 : सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, क्रिस मॉरिस ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड



फीस कटोती के साथ एक मैच का प्रतिबंध
आईपीएल 2021 के हर मैच में तनाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में टीम का कप्तान मैच की स्थिति पर ध्यान दे या फिर ओवर रेट पर है। अगर नियम का पालन नहीं हुआ तो फिर टीमों की मैच फीस कटने के साथ ही कप्तान को बैन भी झेलना पड़ सकता है। कप्तान को स्लो ओवर रेट के लिए केवल 2 बार चेतावनी दी जाएगी और अगली बार उसे 1 मैच के लिए बैन कर दिया जाएगा।

सॉफ्ट सिग्नल का नियम भी नहीं होगा लागू
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में सॉफ्ट सिग्नल का विवादित नियम भी लागू नहीं होगा। पिछले दिनों भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान सॉफ्ट सिग्नल के नियम पर काफी विवाद हुआ था। सूर्यकुमार यादव को मैदानी अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल के तहत आउट दिया था लेकिन तीसरे अंपायर को कैच पकड़े जाने का कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें इसलिए आउट दे दिया क्योंकि सॉफ्ट सिग्नल आउट था।


आइए देखें — IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures

 

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो