आखिरी मैच में पंजाब ने की शानदार गेंदबाजी
टॉस जीतकर हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इस मैच में पंजाब ने शानदार गेंदबाजी दिखाई। तीसरे ही ओवर में कागिसो रबाडा ने प्रियम गर्ग को 4 रनों पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया। वही हैदराबाद के तरफ से सर्वाधिक 43 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर 25 और रोमारियो शेफर्ड के 15 गेंदों में 26 रनों की बदौलत हैदराबाद, पंजाब को 158 रनों का लक्ष्य देने में काम सफल रही। पंजाब की तरफ से अपना पहला ही मैच खेल रहे नैथन एलिस ने 3 विकेट झटके, जबकि इतने ही विकेट हरप्रीत बरार को भी मिले और एक विकेट कागिसो रबाडा को भी मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। जॉनी बैस्टरो ने 23 और शिखर धवन ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शाहरुख खान ने 19 रनों का योगदान दिया, आखिरी लीग मुकाबले में मयंक अग्रवाल बड़ी पारी खेलने में असफल रहे वह 1 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने। लेकिन अंत में लियम लिविंगस्टोन के 22 गेंदों में दो चौकों और पांच सिक्स की मदद से 49 रनों की तूफानी पारी के बलबूते इस मैच को ने 16 ओवर में ही खत्म कर दिया।
टूर्नामेंट में रचा गया इतिहास
आपको बता दें आईपीएल 2022 ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में 1000 से ज्यादा सिक्स जड़े गए। जो अब तक खेले गए किसी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा हैं। आईपीएल 2022 में हजार वां सिक्स जड़कर पंजाब के लियम लिविंगस्टोन ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी की 3 साल बाद हुई वापसी, IPL 2022 में मचा रहा है धमाल