भारतीय टीम के लिए तीनो फॉर्मेट खेल चुके दिग्गज और स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) उमरान मलिक की रफ्तार से प्रभावित नहीं है। उन्होंने हाल में ही मलिक के गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा शमी सालों से आईपीएल खेल रहें।
इस साल आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और यहां भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल ही में जब उनसे जब उमरान मलिक को लेकर सवाल किया गया था उन्होंने कहा कि फिलहाल इस युवा को टीम इंडिया के लायक एक बेहतर और परिपक्व गेंदबाज बनने में समय लगेगा।
यह भी पढ़ें - मौजूदा सीजन के 2 बेहतरीन कप्तान, जो संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान, एक है MS Dhoni का वारिस

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अभी तक 11 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 15 विकेट निकाले हैं। 25 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ रहा। इस दौरान मलिक का औसत 24.26 का रहा। आज सनराइजर्स हैदराबाद का कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ मैच है और उनकी गेंदबाजी भी आज आकर्षण का केंद्र जरूर होगी।
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : 2 खिलाड़ी जिनकी सैलरी तो राजाभोज जैसी, लेकिन प्रदर्शन गंगू तेली जैसा