IPL Media Rights E-Auction: BCCI पर हुई पैसों की झमाझम बारिश, करोड़ो में बिके मीडिया राइट्स, आसान भाषा मे समझे A,B, C और D पैकेज के बारें में
नई दिल्लीPublished: Jun 13, 2022 09:33:31 pm
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के अगले 5 सालों के प्रसारण को 4 पैकेज में बांटा गया है। जिसमें ए,बी,सी और डी शामिल है। सोमवार को ही लगी बोली में ए और बी पैकेज सेल हो चुका है और यह कीमत करोड़ों में है


IPL Media Rights Latest Update
IPL Media Rights E Auction latest update: आज दिनभर आईपीएल मीडिया राइट्स की खबरें हर किसी के जुबान पर थी। हर कोई जानना चाहता है कि मीडिया राइट्स किसने खरीदें, किसको मिले और क्रिकेट फैंस कहां पर मैच देख पाएंगे? इन्हीं सवालों का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आपको बता दें कि IPL 2022 तक के प्रसारण के राइट डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास से थे, जोकि आईपीएल 2022 खत्म होने के बाद यह राइट्स भी खत्म हो गए। अब अगले 5 सालों के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स की बिकावली जारी है। गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) ने अगले 5 सालों के लिए आईपीएल के 410 मैचों को 4 पैकेज में बांटा है जिसमें पैकेज A,B,C और D शामिल है।