पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने बताया IPL को दुनिया की सबसे बेस्ट लीग लेकिन एक कमी भी बताई
Published: May 16, 2021 11:24:01 am
आईपीएल को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अपनी राय रखी है और आईपीएल की तारीफ की है। हालांकि उन्होंने इस टूर्नामेंट उन्होंने एक कमी भी बताई है।
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और पॉपुलर क्रिकेट लीगों में से एक है। यह टूर्नामेंट में दुनिया के कई देशों के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। IPL 2021 में भी कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन कोरोना की वजह से इस टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। बता दें कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकते। हालांकि इस टूर्नामेंंट के शुरुआती सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। बाद में दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब होने की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी गई। अब आईपीएल को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अपनी राय रखी है और आईपीएल की तारीफ की है। हालांकि उन्होंने इस टूर्नामेंट उन्होंने एक कमी भी बताई है।