21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के 9 स्टेशनों से गुजरती है बागमती एक्सप्रेस, हेल्पलाइन नंबर जारी

bagmati express train accident: यात्रियों के परिजन इस हेल्पलाइन नंबरों पर हालचाल जान सकते हैं। रेलवे के नंबर हैं 04425354151, 04424354995.

2 min read
Google source verification
bagmati express train accident:

Bagmati express train accident: मध्यप्रदेश के 9 रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली बागमती एक्सप्रेस (12578 Bagmati Exp) के दुर्घटनाग्रस्त होने से मध्यप्रदेश में भी टेंशन है। यह ट्रेन शनिवार को मध्यप्रदेश से गुजरने वाली थी, लेकिन शुक्रवार रात को ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 19 लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

मध्यप्रदेश (madhya pradesh) कई यात्री इस ट्रेन से यूपी और बिहार यात्रा करने वाले थे, वहीं मैसूर से आ रही इस ट्रेन से कई यात्री मध्यप्रदेश लौटने वाले थे। अपने यात्रियों के बारे में जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यात्रियों के परिजन इस हेल्पलाइन नंबरों पर यात्री का नाम और कोच बताकर हालचाल जान सकते हैं। रेलवे के नंबर हैं 04425354151, 04424354995.

MP के इन स्टेशनों से गुजरती है बागमती एक्सप्रेस

यह ट्रेन नागपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करती है। यह ट्रेन सुबह 16.29 बजे बैतूल (betul) में रुकती है। इसके बाद घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर 16.08 बजे आती है। इटारसी स्टेशन पर आने का समय 18.40 बजे है। यहां इसका 10 मिनट का स्टापेज है। यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है। यहां से चारों दिशाओं में ट्रेनें कई राज्यों के लिए गुजरती है। यह ट्रेन पिपरिया 18.43 मिनट पर पहुंचती है। नरसिंहपुर पहुंचने का समय 20.43 बजे है। इके बाद जबलपुर में 22.20 बजे पहुंचती है। जबलपुर में 10 मिनट का स्टापेज है। इसके बाद यह ट्रेन 23.50 मिनट पर कटनी पहुंच जाती है। इसके बाद मैहर में 00.38 बजे पहुंचने का समय है। मध्यप्रदेश से गुजरते समय यह ट्रेन 1.15 बजे सतना रुकती है। इसके बाद यह उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है।

क्या हुआ था कल

कवारईपेट्टई स्टेशन पर शुक्रवार रात 20.30 pm को यह हादसा हो गया। जब ट्रेन स्टेशन में प्रवेश कर रही थी तभी ट्रेन के चालक दल को भारी झटका लगा और दिए गए सिग्नल के मुताबिक मेन लाइन में जाने की बजाय ट्रेन लूप लाइन में 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से घुस गई और देखते ही देखते लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इस घटना में 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए।

19 यात्री घायल

बताया जा रहा है कि इस घटना में 19 यात्री घायल हो गए हैं। जिनका मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया है। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। रेलवे ने तुरंत ही इलाज की व्यवस्था कर दी थी। मेडिकल रिलीफ वैन और रेस्क्यू टीम को चेन्नई सेंट्रल से रवाना कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि लोग दहशत में हैं और उनके परिजन भी चिंतित हैं। यात्रियों को अन्य ट्रेनों की मदद से रवाना किया जा रहा है।

Indian Railway: कंफर्म रिजर्वेशन के लिए देखें अपडेट, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें