
बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सुनाई कविता और गाने
इटारसी। देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस क्रम में पत्रिका ने भी शहर के जीनियस प्लानेट हायर सेकंडरी स्कूल में देशभक्ति कविता और गीत तराने का आयोजन किया।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने उत्साह दिखाते हुए आजादी पर आधारित कविताएं सुनाई, वही कुछ बच्चों ने देशभक्ति गीतों की भी शानदार प्रस्तुति की। इस आयोजन को पत्रिका के साथ मिलकर सफल बनाने में स्कूल के संचालक जाफर सिद्दकी, मनीता सिद्दकी और प्राचार्य विशाल शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।
सारे जहां से अच्छा....
आयोजन में कक्षा 8 और 9 की छात्राएं संभवी तिवारी, वैभवी तिवारी, यति दीवान और तेजस तिवारी ने देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो, जरा याद करो कुर्बानी.. सुनाई। इसके बाद सारे जहां से अच्छा..., वंदेमातरम, सत्यम शिवम सुंदरम आदि गीतों की शानदार प्रस्तुत दी। इस प्रस्तुति के बाद बच्चों और स्कूल स्टॉफ ने तालियां बजाकर सराहा। इसके बाद संभवी और यति ने कविता घर- घर फहराओ तिरंगा, आजादी का जश्न मनाओ... सुनाई।
स्कूल के बच्चों ने लिया कार्यक्रम का आंनद
जीनियस प्लॉनेट के बच्चों ने पत्रिका के आयोजन में आगे बढ़कर भागीदारी की। बच्चों ने आजादी पर आधारित कविताएं और गीतों की शानदार प्रस्तुति की, जिस पर दर्शक बने बच्चों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संचालक सिद्दकी ने बच्चों को आजादी के महोत्सव का महत्व बताते हुए देश की स्वतंत्रता में शहीदों के योगदान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल संचालक और प्रबंधन का पत्रिका के इटारसी प्रमुख वेकंट विजय और मार्केटिंग से सुनील अंजीकर ने आभार व्यक्त किया।
--
ध्रुव ने लिखी स्वरचित कविता
कक्षा 11 के छात्र ध्रुव नागेश ने पत्रिका के लिए विशेष रूप से स्वरचित कविता लिखी, जिसे वह 15 अगस्त को मंच से पढ़ेगा।
स्वतंत्र तिरंगा
15 अगस्त को होता है मेरा सम्मान
अगले ही दिन हो जाता है हर इंसान बेईमान
सड़कों पर पड़ा मिलता हूं मंै
यही है 15 के बाद 16 अगस्त का हिंदुस्तान है
अस्तित्व हूं आजादी का...
हूं प्रतीक अखंड आबादी का
ना जाने कितने इतिहास समेटे..
बैठा ंहू जरा गौर से पढ़ मेरे सफसानों को
आखिर मैं अखंड भारत का स्वतंत्र तिरंगा हूं
Published on:
12 Aug 2022 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
