5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला कार्यकर्ताओं ने DGM पर फेंकी चूड़ियां, स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

mp news: इटारसी में स्मार्ट मीटरों के विरोध में कांग्रेस ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने डीजीएम को घेरा, चूड़ियां फेंकी और पुलिस सुरक्षा में थाने भेजा गया।

2 min read
Google source verification
congress protest smart meter bangles thrown on dgm mp news

congress protest smart meter bangles thrown on dgm (Patrika.com)

mp news:इटारसी शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेसियों ने बिजली कार्यालय के सामने हाइवे सड़क पर चक्काजाम कर दिया। दोपहर करीब 1.30 बजे शुरु हुआ चक्काजाम 2.30 बजे तक रहा। विरोध में जमकर नारेबाजी की।
गुस्साए कोंग्रेसियों ने बिजली कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।

प्रदर्शन के करीब डेढ़ घंटे बाद जब डीजीएम संदीप कुमार पांडेय ज्ञापन लेने आए तो कांग्रेसी भड़क गए। कांग्रेस नेताओं ने डीजीएम को खूब खरी खोटी सुनाई। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उन पर चूडियां फेंकी। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने डीजीएम को सुरक्षा घेरे में लिया और पुलिस वैन की मदद से थाने ले गए।

उग्र आंदलोन की चेतावनी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने कहा स्मार्ट मीटर (smart meter) लगाना बंद नहीं किया तो उग्र आंदोलन होगा। बंद करने की मांग की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा कि लोगों के घरों में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जबकि पूर्व में लगाए गए मीटर सही चल रहे हैं। नए स्मार्ट मीटरों में बहुत ज्यादा बिजली बिल आ रहा है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर अखिलेश कन्नौजे ने कांग्रेसियों से बातचीत करके जापन लेना चाहा, लेकिन प्रदर्शनकारी उनसे बात करने को तैयार नहीं हुए।

डीजीएम ने दी समझाइश

डीजीएम ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि किसी को बिल में दिक्कत है तो हमें एक-एक कर बताएं, जांच कर समाधान करेंगे। हमने ज्ञापन मांगा तो दिया नहीं। पहले से प्लानिंग करके आए थे कि अभद्रता करना है। इसी वजह से हम बिना ज्ञापन लिए चले गए।

डीजीएम को घेरा, जमकर की नारेबाजी

विरोध प्रदर्शन के करीब डेढ़ घंटे बाद जब डीजीएम संदीप कुमार पांडेय पहुंचे, तब कांग्रेसियों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने उन्हें चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की। मामला बिगड़ता देख, डीजीएम उल्टी दिशा में चल दिए, तो महिलाओं ने उन पर चूडियों फेंक दी। सुरक्षा के बीच डीजीएम को पुलिस वाहन में बैठकर थाने पहुंचा दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल, नीलम गांधी, गोल्डी बैस, प्रतीक मालवीय, बाबू चौधरी, संजय गोठी सहित अन्य शामिल रहे।