9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरवाई की आग पहुंची खेतों में, एक एकड़ की फसल जली

एक एकड़ खेत की फसल जलीगेहूं के खेत में लगी आग

less than 1 minute read
Google source verification
Fire in wheat fields at nayagaon near itarsi. pipaldhana, sankai, itarsi

Fire in wheat fields at nayagaon near itarsi. pipaldhana, sankai, itarsi

इटारसी. पीपलढाना के पास एक किसान के खेत की खड़ी फसल में आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर ३ बजे की है।

नयापुरा और सांकई के बीच रमेश जोठे का खेत है। किसान के खेत में दोपहर 3 बजे आग लग गई थी। आग पर काबू करने के लिए करीब आधा एकड़ खेत बखरना पड़ा।

रमेश जोठे ने बताया कि उसके पास ३ एकड़ जमीन में है। इसमें गेहूं की फसल लगी थी। आग पास ही में किसी खेत में नरवाई जलाने के बाद फैली जो उसके खेत तक पहुंची। आधा एकड़ से ज्यादा फसल गई थी करीब आधा एकड़ खेत को बखरना पड़ा जब आग को फैलने से बचाया जा सका। जोठे पर आसपास उस किसान द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जिसके खेत की नरवाई की आग उसके खेत तक पहुंची थी। जोठे पर दबाव है कि वह थाने में शॉट सर्किट से आग लगना बताया जाए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रशासन ने नरवाई नहीं जलाने के सख्त आदेश दिए थे। इसके बावजूद एक दबंग किसान ने अपने खेत की नरवाई में आग लगा दी जिससे गरीब किसान रमेश जोठे को नुकसान उठाना पड़ा।