
first heavy power electric rail engine
इटारसी। एक साथ 40 से ज्यादा माल से लदे डिब्बों को लेकर 120 किमी की रफ्तार से दौडऩे वाला first heavy power electric rail engine इलेक्ट्रिक इंजन इटारसी पहुंच गया है। पश्चिम मध्य रेलवे में यह अब तक का सबसे दमदार इंजन है। कई खूबियों वाला यह इंजन 12 हजार हार्सपॉवर का है।
इटारसी में अभी तक सबसे ज्यादा 6032 हार्सपॉवर के ही इंजन हैं। इटारसी रेलवे स्टेशन के मेन लाइन पर इंजन को रखा गया है। जहां मालगाड़ी के ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवरों को नए इंजन की खूबियों के साथ ही इसे चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
12 हजार हार्सपॉवर और 16 पहियों वाला टे्रन का इंजन
इससे जरूरत पडऩे पर इटारसी के गुड्स ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर भी इंजन को ऑपरेट कर सकेंगे। लोको इंस्पेक्टर संजय कैचे ने बताया कि यह इंजन गुड्स के लिए है। इसलिए गुड्स ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवरों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
स्वदेशी जमीं पर बना
बिहार की मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री ने देश का पहला हॉर्सपावर का रेल इंजन तैयार किया है। इसके मेंटनेंस के लिए नागपुर और सहारनपुर में शेड बनाया जा रहा है।
Published on:
23 Jun 2020 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
