2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर बिना दस्ताने पहने परोसी जा रही खाद्य सामग्री

रेलवे ने जारी की गाइडलाइन : नहीं दिख रही सतर्कता, यात्रियों की सेहत की चिंता नहीं

2 min read
Google source verification
रेलवे स्टेशन पर बिना दस्ताने पहने परोसी जा रही खाद्य सामग्री

itarsi rly station vender

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

इटारसी. चीन में फैल रहे कोरोना संक्रमण के बाद भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी को सतर्क रहने, मास्क पहनने और भीड़ से बचने को कहा गया, पर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के भीतर कही इस गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहा है। खासकर स्टेशन पर वेंडर रेलवे के दस्ताने पहनकर खाद्य सामग्री परोसने के नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं।

गाइडलाइन जारी होते ही रेलवे ने प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के भीतर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गया है। हालांकि ट्रेन के भीतर गिने चुने यात्रियों को छोड़कर अन्य के बीच कोई भी गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहा है, वही रेलवे स्टेशन पर वेंडर कोरोना से बचाव तो दूर, रेलवे के जारी नियमों का पालन तक नहीं कर रहे हैं।

इटारसी से पुणे जा रहे यात्री मनोज शर्मा, धनेद्र, मुकेश सचदेवा आदि ने बताया कि स्टेशन पर बिकने वाली खाद्य सामग्री जैसे खुले में समोसे, पोहा, जलेबी आदि बेच रहे हैं। अब तो गाइडलाइंस का वेंडरों को पालन करने में जागरुकता दिखानी चाहिए।

रेलवे ने किया मास्क, दस्ताने और सोशल डिस्टेंटिंग अनिवार्य

रेलवे के पीआरओ सुबेदार सिंह ने कहा कि केंद्र के हाल ही में जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने रेलवे ने मास्क, दस्ताने और सोशल डिस्टेंटिंग को अनिवार्य कर दिया है। रेलवे ने सभी वेंडरों, कर्मियों और यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही फूड स्टॉलों में भी वेंडर हाथों में दस्ताने पहनकर खाद्य सामग्री बेचने कहा है। बिना दस्ताने पहने खाद्य सामग्री बेचना रेलवे के नियमों का उल्घघंन करना है। फूड स्टॉल पर भीड़भाड़ ना हो, इसका वेंडर ध्यान रखे। पहले से सतर्क रहकर नियमों का पालन करते हुए खाद्य सामग्री बेचे, ताकि यात्री और स्वयं भी स्वस्थ रहे।

अधिकारियों को करना होगी मॉनिटरिंग

पत्रिका टीम ने प्लेटफॉर्म का जायजा लिया, तो प्लेटफॉर्म 2 से 6 तक खुलेआम समोसा, जलेबी, बड़ा, इडली, पोहा आदि बिना दस्ताने पहने हाथों से निकालकर जनरल, स्लीपर कोच के यात्रियों को परोसा जा रहा है। फिर भी अफसरों की नजर इन तक नहीं पहुंची है।